/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/img-20250928-wa0022-2025-09-28-13-05-58.jpg)
प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र स्थित ऊंचामंडी इलाके में शनिवार देर रात आयोजित ऐतिहासिक काली स्वांग के मंचन के दौरान पिस्टल से फायरिंग करता आरोपित। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र स्थित ऊंचामंडी इलाके में शनिवार देर रात आयोजित ऐतिहासिक काली स्वांग के मंचन के दौरान अचानक हुई हवाई फायरिंग से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। नवरात्र के मौके पर हर साल आयोजित होने वाले इस धार्मिक आयोजन में हजारों श्रद्धालु और स्थानीय लोग मौजूद थे। मां के स्वांग देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी। भीड़ का आलम यह था कि सड़क से लेकर आसपास की छतों तक खचाखच भरी थी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/img-20250928-wa0023-2025-09-28-13-08-12.jpg)
इसी बीच भीड़ में मौजूद एक सर्राफ ने रंगबाजी दिखाने के लिए लाइसेंसी पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। मामले शिकायत अफसरों तक पहुंची ताे गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल आरोपी सर्राफ मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के ऊंचामंडी निवासी आशुतोष उर्फ मुकुंद यादव को गिरफ्तार कर लिया और पिस्टल बरामद कर ली।
रंगबाजी और मुहल्ले में दबदबा बनाने के लिए फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उंचामंडी से काली स्वांग निकलना था, रात करीब 12 बजे स्वांग शुरू हुआ। स्वांग की शुरूआत ऊंचामंडी भारती भवन रोड हनुमान मंदिर से शुरू होता है। देर रात जैसे ही स्वांग शुरू हुआ तो हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोग अपनी छतों पर खड़े होकर स्वांग देख रहे थे। बताया जाता है कि उसी दौरान हजारों की भीड़ के बीच सर्राफ आशुतोष यादव उर्फ मुकुंद यादव ने अपना दबदबा और दबंगई दिखाने के लिए लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिग शुरू कर दी। वह भी तब जब छतों पर महिलाएं व बच्चों से भरी पड़ी थी। इस दौरान उसने एक दर्जन से अधिक बार फायरिंग की। आश्चर्य की बात तो यह है कि इतनी भीड़ के बाद भी वहां न तो पुलिस मौजूद थी और न ही सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम थे। वहीं ताबड़तोड़ फायरिंग से भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। संयोग अच्छा था कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।
एक्स पर वीडियो डाल कर अफसरों से शिकायत
आरोपित की दबंगई का आलम यह था कि काली स्वांग के बीच हजारों लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। उसके बाद भी बेखौफ सर्राफ ने पिस्टल से एक दो नहीं बल्कि एक मैगजीन खाली कर दूसरी मैगजीन लोड़ कर उसे भी खाली कर दी। इस दौरा आरोपित हजारों मोबाइल में फायरिंग करते हुए कैद हो गया। इस दौरान कुछ लोग फेसबुक लाइव पर भी वीडियो चला रहे थे, जिससे पूरी घटना वायरल हो गई। इस दौरान फायरिंग का वीडियो अफसरों को भी एक्स पर भेजकर शिकायत की गई। जिसके बाद तो हड़कंप मच गया। कुछ मिनट में ही पुलिस की टीम गठित कर आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के निर्देश जारी कर दिये गए। जिसके बाद चंद घंटों में ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और उससे पिस्टल भी बरामद कर ली। एसीपी अतरसुइया राजकुमार मीना ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपित सर्राफ है और इलाके में दबंगई कायम करने के लिए फायरिंग की थी।
प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र स्थित ऊंचामंडी इलाके में शनिवार देर रात आयोजित ऐतिहासिक काली स्वांग के मंचन के दौरान अचानक हुई हवाई फायरिंग से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। नवरात्र के मौके पर आयोजित होने वाले इस आयोजन में हजारों लोग मौजूद थे। pic.twitter.com/Ub9Km9GHYf
— विवेक श्रीवास्तव (@vivek7708679172) September 28, 2025
यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक हर्षवर्धन के चुनाव की वैधता याचिका पर विवादित बिंदु, सुनवाई 10अक्टूबर को
यह भी पढ़ें: अब्बास अंसारी गैंग के सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर रद
यह भी पढ़ें: डीप होल ब्लास्टिंग से दहला परवेजाबाद, मकान जमींदोज, एसडीएम ने पीड़ितों को ही धमकाया
Prayagraj News