Advertisment

Crime News: बाइक स्टंटबाजी का विरोध पर ताबड़तोड़ फायरिंग

प्रयागराज के हंडिया अतरौरा गांव में बुधवार शाम बाइक स्टंटबाजी का विरोध करना एक युवक के लिए खतरनाक साबित हुआ। आरोप है कि स्टंटबाज हिस्ट्रीशीटर ने पहले हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग की।

author-image
Abhishak Panday
_1634971338

फाइल फोटो

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के हंडिया अतरौरा गांव में बुधवार शाम बाइक स्टंटबाजी का विरोध करना एक युवक के लिए खतरनाक साबित हुआ। आरोप है कि स्टंटबाज हिस्ट्रीशीटर ने पहले हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग की। फिर तमंचे के बट से हमला कर ग्रामीण विजय पांडेय को घायल कर दिया और फिर स्टंट करते हुए फरार हो गया। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। आरोप है fकि हिस्ट्रीशीटर पीड़ित की प्रपार्टी पर रोजाना बाइक से स्टंटबाजी करता था। फिलहाल घायल का इलाज कराकर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की तलाश शुरू कर दी है।

स्टंटबाजी रोकने पर रंगबाज बना हिस्ट्रीशीटर

गंगानगर अतरौरा गांव निवासी विजय पांडेय पुत्र माता सेवक पांडेय का कहना है कि उनके बाग के पास कई दिनों से कुछ युवक बाइक से स्टंट कर रहे थे। उन्होंने कई बार युवको को मना किया लेकिन वह नहीं माने। बुधवार को जब फिर युवकों को ऐसा करने से मना किया तो सभी वहां से चला गए । कुछ देर बाद उनमें से ही एक हिस्ट्रीशीटर तमंचा लेकर वापस लौटा और रंगबाजी दिखाने के लिए ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद उसने विजय पांडेय ने विरोध किया तो उनके सिर पर तमंचे के बट से वार कर लहूलुहान कर दिया। वहीं फायरिंग की आसज सुनकर जब ग्रामीण दौड़े तो आरोपित हिस्ट्रीशीटर फिर स्टंट करते हुए भाग निकला। जिसके बाद ग्रामीण घायल विजय को तत्काल हंडिया सीएचसी ले गए।

पुलिस ने शुरू की जांच, रंजिश रखता है हिस्ट्रीशीटर

घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस की माने तो तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपी का नाम शिवम पांडेय है। पुलिस रिकॉर्ड में वह हिस्ट्रीशीटर है और पीड़ित परिवार से उसकी पुरानी रंजिश भी बताई जा रही है। घायल को चोट किसी भारी वस्तु से दी गई है और पूरे मामले की जांच चश्मदीदों व परिजनों के बयान के आधार पर की जा रही है। वहीं घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि खुलेआम फायरिंग कर आरोपी फरार हो गया, जिससे लोग दहशत में हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में लगी स्ट्रीट लाइटें खराब, मंडलायुक्त का मूड हुआ खराब 

Advertisment

यह भी पढ़े: भाजपा नेता हत्याकांड का मुख्य आरोपी ने वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट में किया सरेंडर

यह भी पढ़ें: कॉलेज कैंपस में 12वीं के छात्र की सहपाठियों ने की चाकू से हत्या

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment