/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/img-20251103-wa0026-2025-11-03-20-31-40.jpg)
बिहार चुनाव के लिए शराब लेकर जा रहे तस्कर को जीआरपी ने प्रयागराज जंक्शन पर पकड़ा Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। बिहार चुनाव में शराब खपाने जा रहे उड़ीसा निवासी तस्कर को प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने सोमवार शाम धर दबोचा। जीआरपी की टीम ने प्लेटफार्म पर चेकिंग के दौरान की गई कार्रवाई में आरोपी को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपित बिहार में शराब किसे सप्लाई करने जा रहा था।
अफसरों के आदेश पर चल रहा विेशेष अभियान
रेलवे क्षेत्र में चोरी, अवैध तस्करी और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे व पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रयागराज अरुण कुमार पाठक के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अकलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार शाम प्लेटफार्म नंबर 4/5 पर स्थित फल स्टाल के पास संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी में युवक के पास से नीले रंग के ट्रॉली बैग और पीले झोला मिला। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो पुलिस ने चेक किया। दस दौरान बैग और बोरी में रखी 128 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम पपुन महंता (25 वर्ष) पुत्र पुरेन्दर महंता, निवासी ग्राम पिपीलिया, थाना घाटगांव, जिला क्योंझर (ओडिशा) बताया। उसने बताया कि वह ट्रेन के माध्यम से शराब बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचता था और अवैध रूप से मुनाफा कमाता था। दन दिनों बिहार में चुनाव की सरगर्मी तेज है। इसलिए शराब की मांग और खपत बहुत ज्यादा है। जीआरपी प्रयागराज ने बरामद शराब को कब्जे में लेकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार वर्मा, उदयभान सिंह, हेका जफर आलम और पारस यादव शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में अवैध गतिविधियों, तस्करी और अपराधों पर निगरानी और भी तेज की जाएगी ताकि यात्रियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था का पालन कराया जा सके।
यह भी पढ़ें:Crime News: इंस्टाग्राम से दोस्ती कर कक्षा 9 की छात्रा से किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दी धमकी
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यों में लगे अधिकारियों का स्थानांतरण प्रतिबंधित
यह भी पढ़ें: Crime News: निर्माणाधीन मकान में मिला मजदूर का शव, मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us