Advertisment

Crime News: यहां हिंदू की सुनवाई नहीं होती, वीडियो वायरल, टिप्पणी करने वाला दीवान हुआ लाइन हाजिर

प्रयागराज के बम्हरौली चौकी के सामने रविवार आधी रात उस समय हंगामा मच गया, जब चौकी पर तैनात दीवान अशोक उपाध्याय ने एक फरियादी युवक से गाली-गलौज कर दी और थप्पड़ जड़ दिया।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251007-WA0015

यहां हिंदू की सुनवाई नहीं होती, वीडियो वायरल, टिप्पणी करने वाला दीवान अशोक उपाध्याय लाइन हाजिर। Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता प्रयागराज के बम्हरौली चौकी के सामने रविवार आधी रात उस समय हंगामा मच गया, जब चौकी पर तैनात दीवान अशोक उपाध्याय ने एक फरियादी युवक से गाली-गलौज कर दी और थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान उसने चौकी के कामकाज को लेकर विवादित बयान देते हुए यह भी कहा दिया कि यहां हिंदू की सुनवाई नहीं होती सब कुछ नदीम ढाबे से ऑपरेट होता है। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वीडियो संज्ञान में आते ही अफसरों ने आरोपी दीवान को लाइन हाजिर कर दिया गया और मामले की जांच एसीपी धूमनगंज को सौंप दी गई है। फिलहाल मामला चाहे जो भी हो लेकिन दीवान का बयान पूरे इलाके में चर्चा का विषय है। स्थानीय लोग भी दबी जुबान से यही कह रहे हैं कि दीवान ने जो भी कहा है वह सही ही है।

हिरासत को लेकर हंगामा, दीवान ने जड़ा थप्पड़

जानकारी के अनुसार रविवार देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच कुछ लोग बम्हरौली चौकी पहुंचे थे। उनका आरोप था कि पुलिस ने उनके मोहल्ले के एक युवक को मारपीट के मामले में गलत तरीके से हिरासत में लिया है, जबकि असली आरोपी कोई और हैं। फरियादियों में महिलाएं भी मौजूद थीं। इसी बीच वहां ड्यूटी पर तैनात दीवान अशोक उपाध्याय पहुंचा और गुस्से में फरियादी युवक से गाली-गलौज करने लगा। उसने युवक को थप्पड़ मार दिया और फोन करने पर उसे धमकाते हुए अपशब्द कहे जो करना है कर लो।

दीवान का विवादित बयान, यहां हिंदू की सुनवाई नहीं होती

मौके पर मौजूद लोगों के विरोध करने पर दीवान ने चौकी की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े कर दिए। उसने कहा यहां कोई सुनवाई नहीं होती यह लिख लो। सब कुछ नदीम ढाबे से ऑपरेट होता है। यहां हिंदू की सुनवाई नहीं है। मौके पर मौजूद एक महिला ने जब कहा कि जिसने मारपीट की उसे पुलिस ने छुआ तक नहीं तो दीवान ने जवाब दिया यहां सब बिके हुए हैं, सरकार को बदनाम करने वाले लोग बैठे हैं। इस दौरान किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।

वीडियो वायरल, पुलिस विभाग में हड़कंप दीवान लाइन हाजिर

पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दीवान का विवादित बयान और फरियादी से अभद्रता साफ सुनाई दे रही है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि फरियादियों से अभद्रता और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि एसीपी धूमनगंज को जांच सौंपी गई है और दीवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है। हालांकि बम्हरौली चौकी दूसरी बार चर्चा में आई है। इससे पहले 10 अगस्त को इसी चौकी के सामने एक दरोगा द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। उस समय दरोगा रोहित मिश्रा को लाइन हाजिर किया गया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: पीसीएस प्री परीक्षा 12 अक्टूबर को, हर 12 अभ्यर्थियों पर एक कक्ष निरीक्षक, नकलविहीन परीक्षा को लेकर प्रशासन सख्त

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन मतदाता सूची का पुनरीक्षण प्रारंभ, 6 नवम्बर तक फार्म-18 में कर सकेंगे दावा प्रस्तुत

यह भी पढ़ें:High Court News: घरेलू झगड़े, में मर क्यों नहीं जाते, कहने से खुदकुशी के लिए उकसाने का अपराध नहीं बनता-हाईकोर्ट

Advertisment
Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment