/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/1759757441580-2025-10-06-19-00-58.jpg)
इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है।
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। अर्हता की तिथि 1 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, पात्र स्नातक मतदाता अपने नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-18 में दावा संबंधित अभिलेखों सहित 6 नवम्बर 2025 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने बताया कि आयुक्त, झांसी मंडल झांसी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्देशानुसार नामावली पुनरीक्षण की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को आवेदन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
स्नातक मतदाताओं से अपील समय रहते आवेदन करें
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि पात्र स्नातक मतदाता अपने नाम सम्मिलित कराने हेतु निर्धारित प्रपत्र फार्म-18 में आवश्यक शैक्षणिक अभिलेखों (स्नातक उपाधि प्रमाणपत्र की छायाप्रति, पहचान पत्र आदि) के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, संबंधित उप जिलाधिकारी कार्यालय, या संबंधित मतदान केंद्रों/पदाभिहित स्थलों पर जमा किए जा सकते हैं। उन्होंने सभी योग्य स्नातक मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपने आवेदन प्रस्तुत कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
30 सितम्बर 2025 को सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया है।
15 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को समाचार पत्रों में क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय पुनःप्रकाशन किया जाएगा।
फार्म-18 या 19 में आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 6 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।
20 नवम्बर 2025 तक पांडुलिपियों की तैयारी एवं आलेख्य निर्वाचक नामावली का मुद्रण कार्य पूर्ण किया जाएगा।
25 नवम्बर 2025 को निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा।
दावे एवं आपत्तियाँ 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2025 तक दाखिल की जा सकेंगी।
इन दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण तथा अनुपूरक सूची की तैयारी 25 दिसम्बर 2025 तक की जाएगी।
निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 30 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रेमी की हत्या कराने वाली महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती, श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी से निष्कासित