Advertisment

Crime News: प्रयागराज में शराब के नशे में पिता ने डेढ़ साल के बेटे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज के पुरामुफ्ती क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर भरेठा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, शराब के नशे में पिता ने अपने डेढ़ साल के बेटे की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पिता फरार हो गया था, सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

author-image
Abhishak Panday
प्रेमि‍का के घरवालों ने पीटकर मार डाला।

मासूम बच्चे की हत्या का मामला Photograph: (फोटो- प्रतीकात्मक)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के पुरामुफ्ती क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर भरेठा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शराब के नशे में पिता ने अपने डेढ़ साल के बेटे की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पिता फरार हो गया था, लेकिन सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं घटना के बाद आरोपित शनि को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

मुंह मे कपड़ा ठूंसा फिर गला दबाया

पुरामुफ्ती क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर भरेठा गांव निवासी शनि (28) वर्ष जो मजदूरी करता है। वह शराब पीने का आदी है, रविवार शाम को शराब के नशे में घर लौटा। उसकी पत्नी किरन ने शराब पीने का विरोध किया, जिससे शनि आगबबूला हो गया और उसने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा। इस दौरान उनका डेढ़ साल का बेटा गोलू जोर-जोर से रोने लगा। किरन ने बताया कि शनि ने पहले बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसका रोना रोकने की कोशिश की, लेकिन जब गोलू रोना बंद नहीं हुआ तो शनि ने उसका गला गमछे से घोंट दिया। घटना के बाद किरन किसी तरह घर से बाहर भागी और चीखते-चिल्लाते गांव वालों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि मासूम की सांसें थम चुकी थीं। मौके पर पहुंची पुरामुफ्ती थाना पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी शनि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। किरन ने बताया कि पति शनि रोज शराब पीकर आता था। अक्सर वह शराब के लिए टोकती थी। शनि के लौटने पर उसने शराब के लिए टोका ही था कि शनि ने अचानक उसे पीटना शुरू कर दिया। जिसे देखकर मासूम गोलू को रोना आ गया था। उसने गोलू को बचाने की कोशिश भी की लेकिन शनि उसपर भारी पड़ गया। जब तक वह और कुछ कर पाती गोलू की सांसे थम गई। Prayagraj News 

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के नाम से बनाई गईं फर्जी वेबसाइटें, ठगी की हो सकती है कोशिश, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दर्ज कराया मुकदमा

यह भी पढ़ें:  साइबर ठगों ने की वारदात, अश्लील वीडियो देखने की धमकी देकर महिला से वसूले 57 हजार

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रयागराज के इंजीनियर ने गुुरुग्राम में पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, फिर किया सुसाइड

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment