Advertisment

Crime News: प्रयागराज के इंजीनियर ने गुुरुग्राम में पत्नी की गला घोंटकर की हत्या फिर किया सुसाइड

हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार देर शाम पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। प्रयागराज निवासी इंजीनियर अजय कुमार (30) ने पत्नी स्वीटी शर्मा (28) की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।

author-image
Abhishak Panday
Crime Scene Moradabad

प्रतिकात्मक

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार देर शाम पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। प्रयागराज निवासी इंजीनियर अजय कुमार (30) ने पत्नी स्वीटी शर्मा (28) की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। दोनों एक ही आईटी कंपनी में इंजीनियर थे। घटना की जानकारी के बाद प्रयागराज निवासी परिजनाें में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिजन गुुरुग्राम के लिए रवाना हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मुहल्ले के लोग भी सन्न रह गए। फिलहाल इंजीनियर ने पत्नी की हत्या कर खुद सुसाइड क्यों किया। इन कारणों का पता पुलिस लगा रही है।

तीन साल पहले हुई थी अरेंज मैरिज, एक ही कंपनी में थे इंजीनियर

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुग्राम के सेक्टर-37 स्थित मिलेनियम सिटी सोसाइटी की है, जहां पति-पत्नी पिछले दो साल से किराए पर रह रहे थे। दोनों की शादी तीन साल पहले अरेंज मैरिज के तहत हुई थी। अजय प्रयागराज के मोती लाल नेहरू रोड का निवासी था, जबकि पत्नी स्वीटी पश्चिम बंगाल के आसनसोल की रहने वाली थी। फिलहाल स्वीटी वर्क फ्रॉम होम कर रही थी। मुहल्ले के लोगों के मुताबिक शादी के बाद पूरा परिवार खुश था। अजय पत्नी के साथ हंसी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहा था। दोनों अक्सर छुट्टी पर साथ ही घर आते थे। अखिर अजय ने ऐसा क्यों किया किसी का समझ नहीं आ रहा है।

 दोस्त को भेजा वीडियो, फिर किया सुसाइड

थाना सेक्टर-10 पुलिस ने बताया कि शाम करीब 5 बजे अजय ने अपने एक दोस्त को वीडियो भेजा। इसमें वह आत्महत्या करने की बात कर रहा था और ऐसा लग रहा था कि पति-पत्नी में झगड़ा हुआ है। वीडियो मिलते ही दोस्त ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे में स्वीटी का शव जमीन पर पड़ा मिला, जबकि अजय फंदे से लटका हुआ था। महिला के गले में दुपट्टा लिपटा था। जांच में प्रथम दृष्टया यह सामने आया कि युवक ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली। फिलहाल एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीम ने मौके पर जांच की है। दोनों शवों को सिविल अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। सोमवार को परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। जिसके बाद ही दोनों के शव मंगलवार तक प्रयागराज पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: शादी डाट काम के सीईओ के खिलाफ धोखाधड़ी केस की एफआईआर रद

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक हर्षवर्धन के चुनाव की वैधता याचिका पर विवादित बिंदु, सुनवाई 10अक्टूबर को

Advertisment

यह भी पढ़ें : I Love Mohammad विवाद पर नाराज ट्रक ड्राईवर ने सीएम योगी को दीं गालियां, केस दर्ज

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment