Advertisment

सामाजिक कलंक: दहेज के लिए सास बनी हैवान, बहू को दांतों से नोचा, विरोध पर पति ने दिया तीन तलाक

प्रयागराज के अतरसुइया थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि शादी के पांच साल बाद भी पति व सास समेत ससुरालियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया। जब उसने मायके से दहेज मागने में असमर्थता जाहिर की तो ससुरालियों ने उसे पीट दिया।

author-image
Abhishek Panday
13_12_2024-thane_teen_talaq_case_23847688 (1)

प्रतिकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के अतरसुइया थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि शादी के पांच साल बाद भी पति व सास समेत ससुरालियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया। जब उसने मायके से दहेज मागने में असमर्थता जाहिर की तो ससुरालियों ने उसे पीट दिया। इतना ही नहीं सास ने उसे दातों से कई जगह काटा। जब उसने मना किया तो पति ने उसे सबके सामने तीन तलाक कह दिया। जिसके बाद ससुरालियों ने उसके रुपये और गहने छीनकर उसे ससुराल से निकाल दिया। आरोप है कि नंदोई भी उसपर गलत निगाह रखता है और उसकी फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देता हैं। फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकमदा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पति के दूसरी महिला से हैं अवैध संबंध

पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह 16 मार्च 2019 को मोहम्मद सरताज निवासी अतरसुइया से हुआ था। शादी के बाद पति, सास, ससुर, ननदों और ननदोई ने एक लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण दहेज न मिल पाने पर ससुराल पक्ष ने आए दिन उन्हें प्रताड़ित और पीटा। पीड़िता का आरोप है कि पति सरताज का एक महिला से अवैध संबंध है। जब उसने विरोध किया तो प्रताड़ना और बढ़ गई। पीड़िता ने बताया कि 16 मई को ससुरालजनों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और सास ने उसके शरीर पर दांतों से काटा। जब उसने बचने का प्रयास किया तो उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया। पीड़िता ने बताया कि उसके पास फोटो सबूत भी हैं।

तीन तलाक देकर रुपये और गहने छीनकर भगाया

पीड़िता ने बताया कि वह इसके बाद भी वह चुप-चाप सककुछ सहकर संबंध बचाना चाहती थी लेकिन 27 अगस्त 2025 को फिर मारपीट की गई और इसी दिन पति ने सास, ससुर और ननदों की मौजूदगी में उसे तीन तलाक दे दिया। इसके बाद ससुरालवालों ने उसके सोने के जेवर और 5 हजार रुपये नकद छीन लिए और उसे घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद परेशान पीड़िता ने उसी समय 1090 महिला हेल्पलाइन पर शिकायत की।

नंदोई ने बदनाम करने की दी धमकी

पीड़िता ने बताया कि नंदोई फैजान भी उसपर गलत नियत रखता है। उसने उसकी जबरन फोटो खींच ली फिर उसके साथ आए दिन छेड़खानी करता था। जब उसने उसकी शिकायत की बात कही तो वह उसकी फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं सभी ने मिलकर उसके चार साल के बेटे को अगवा करने की कोशिश की और विरोध पर उसकी हत्या की धमकी दी। जिसके बाद से परेशान पीड़िता अपने मायके में रह रही है। फिलहाल पीड़ता की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास, ससुर और नंदोई समेत छह लोगाें पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Prayagraj News: सीएम योगी ने स्टीमर से माघ मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण, संगम नोज पर गंगा पूजन, पक्षियों को दाना खिलाया

यह भी पढ़ें: Crime News: इंडियन पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया करंट देकर हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें:Prayagraj News: भीड़ प्रबंधन से लेकर पार्किंग तक माघ मेला यातायात योजना को लेकर अधिकारियों ने बैठक के बाद किया निरीक्षण

Advertisment

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment