Advertisment

Crime News: प्रयागराज में अवैध प्लाटिंग पर पीडीए का बुलडोजर, 48 बीघे प्लाटिंग जमींदोज

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने अवैध प्लाटिंग और निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार को जोन-1 के विभिन्न इलाकों में व्यापक ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। इस पीडीए ने 48 बीघे पर की गई अवैध प्लाटिंग भूमि को ध्वस्त कर दिया गया।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20250913-WA0034

पीडीए ने आज एयरपोर्ट एरिया में 48 बीघे की अवैध प्लाटिंग पर की कार्रवाई। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने अवैध प्लाटिंग और निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार को जोन-1 के विभिन्न इलाकों में व्यापक ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। इस पीडीए ने 48 बीघे पर की गई अवैध प्लाटिंग भूमि को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं पीडीए की इस कार्रवाई के बाद माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं क्षेत्र में अभी भी बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग हो रही है।

बड़े पैमाने पर हो रही अवैध प्लाटिंग, जमीन खरीदने वालों के रुपए फंसे 

अभियान की शुरुआत पन्तरवा, बमरौली क्षेत्र से हुई, जहां राहत बजाज और शबीर द्वारा की गई करीब 8 बीघे की अवैध प्लाटिंग को गिराया गया। इसके बाद बमरौली के एक अन्य हिस्से में मोहम्मद शाद पुत्र मौज और जानू उर्फ जीशान अहमद की लगभग 15 बीघे भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग को जमींदोज किया गया। तीसरे चरण में अंकुर श्रीरामकली, अर्जुन सिंह और संजय सिंह द्वारा करीब 25 बीघे जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग पर भी बुलडोजर चला। बता दे कि इन अवैध प्लाटिंग की जमीन बड़े पैमाने पर लोगों को बेचा गया है। जिससे उनकी मेहनत के रुपए फंस गए है।

कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप, जमीन खरीदने वाले परेशान 

पीडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृति और नियमानुसार प्रक्रिया पूरी किए हुए किसी भी तरह की प्लाटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ थानों में तहरीर देकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान जोनल अधिकारी के साथ क्षेत्रीय अवर अभियंता विनोद कुमार गुप्ता, सुपरवाइजर, प्रवर्तन टीम और पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। कार्रवाई को देख मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जमा हो गए और इलाके में हड़कंप मच गया पीडीए ने साफ किया कि अवैध प्लाटिंग और निर्माण न केवल शहर की खूबसूरती बिगाड़ते हैं बल्कि मास्टर प्लान और नियमों का उल्लंघन भी करते हैं। ऐसे में भविष्य में भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। फिलहाल मामला चाहे जो भी हो लेकिन इन अवैध प्लाटिंग में प्रापर्टी खरीदने वाले लोग परेशान है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज एयरपोर्ट पर लौटेगी रौनक, नई उड़ानों से बढ़ेगा शहर का हवाई नेटवर्क

Advertisment

यह भी पढ़ें: जेंडर बदलने की कोशिश में आईएएस की तैयारी कर रहे छात्र ने काट लिया प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़ें: वेज डिब्बे में परोसा नॉनवेज पिज्जा, डोमिनोज आउटलेट पर फूड सेफ्टी विभाग का छापा

Prayagraj News
Advertisment
Advertisment