/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/img-20250914-wa0047-2025-09-14-19-30-52.jpg)
ओवैसी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर करैली थाने का घेराव करते AIMIM के नेता। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने रविवार को करैली थाने का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। AIMIM नेताओं ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आरोपी मोहम्मद जाहिद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि आरोपित ने ओवैसी का एक पोस्ट फेसबुक पर शेयर किया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/22-2025-09-14-19-32-35.jpg)
जिसमें उसे रावण बताते हुए लिखा है कि दशहरा की तैयारियां जोरो पर है। पार्टी के नेताओं ने शनिवार को कमिश्नर से मिलकर भी मामले की शिकायत की थी। सूत्रों की माने तो पुलिस ने जाहिद को पूछताछ के लिए उठाया है।
फेसबुक पर हमेशा करता है आपत्तिजनक पोस्ट
महानगर अध्यक्ष अफसर महमूद के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वसीयाबाद निवासी मोहम्मद जाहिद लगातार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और साम्प्रदायिक पोस्ट साझा कर समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश कर रहा है। AIMIM का आरोप है कि दशहरा पर जाहिद ने ओवैसी को रावण के रूप में दर्शाकर फोटोशॉप किया और पुतला दहन के लिए लोगों को उकसाया। संगठन ने इसे आपराधिक कृत्य बताते हुए कहा कि यह न केवल सांसद का अपमान है, बल्कि समाज में तनाव फैलाने की साजिश भी है। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी देश के सम्मानित सांसद हैं। उनके खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और यह कानूनन अपराध है। उन्होंने मांग की कि आरोपी के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।
AIMIM नेताओं ने यह भी बताया कि आरोपी पहले भी देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में जेल जा चुका है, इसके बावजूद वह लगातार भड़काऊ गतिविधियों में लिप्त है। प्रदर्शन के दौरान पूर्वांचल अध्यक्ष इसरार अहमद, प्रदेश सचिव मुजीबुर्रहमान एडवोकेट, जिलाध्यक्ष अली शेर खान, शौकत अली, इफ्तेखार अहमद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: जेंडर बदलने के लिए प्राइवेट पार्ट काटने वाले छात्र की हुई प्लास्टिक सर्जरी
यह भी पढ़ें:जेंडर बदलने की कोशिश में आईएएस की तैयारी कर रहे छात्र ने काट लिया प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें:वेज डिब्बे में परोसा नॉनवेज पिज्जा, डोमिनोज आउटलेट पर फूड सेफ्टी विभाग का छापा