Advertisment

Crime News: गरीबों के खातों के दुरुपयोग का सनसनीखेज खुलासा, बैंक कर्मी सहित सात पर मुकदमा दर्ज

प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के गांव में गरीब और अनपढ़ ग्रामीणों के बैंक खातों के दुरुपयोग का बड़ा रैकेट आखिरकार बेनकाब हो गया है। वर्षों से सक्रिय यह संगठित गैंग ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं को लालच और बहलावे में लेकर उनके नाम से खाते खुलवाता था।

author-image
Abhishek Panday
Cyber Crime in Noida Simbolic Image

Photograph: (Google)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के गिधौरा गांव में गरीब और अनपढ़ ग्रामीणों के बैंक खातों के दुरुपयोग का बड़ा रैकेट आखिरकार बेनकाब हो गया है। वर्षों से सक्रिय यह संगठित गैंग ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं को लालच और बहलावे में लेकर उनके नाम से खाते खुलवाता था, और उन खातों का उपयोग अंतरराष्ट्रीय हवाला व संदिग्ध वित्तीय लेनदेन में करता था। धोखाधड़ी के इस गिरोह में स्थानीय युवकों के साथ बैंक कर्मी की मिलीभगत भी उजागर हुई है।

खाता खुलवाकर पासबुक–एटीएम अपने कब्जे में रखते थे आरोपी

जांच में सामने आया कि गैंग पीड़ितों को करछना स्थित इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ले जाकर उनके नाम पर खाते खुलवाता था। खाता खुलने के बाद पासबुक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड और संबंधित दस्तावेज आरोपी अपने पास रख लेते थे। इन खातों में करोड़ों रुपये का लेनदेन होता था और रकम बाहर भेज दी जाती थी। बाद में खाते सीज होने पर पीड़ितों को महज 2 से 4 हजार रुपये देकर चुप करा दिया जाता था। ग्रामीणों का आरोप है कि पासबुक मांगने पर उन्हें धमकाया जाता था और महीनों तक बैंक खाते उनके नियंत्रण में नहीं रहते थे।

बैंक कर्मी सर्वेश पाण्डेय की भूमिका सबसे संदिग्ध

जांच में करछना स्थित इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के कर्मचारी सर्वेश पाण्डेय की भूमिका सबसे संदिग्ध पाई गई है। आरोप है कि सर्वेश के माध्यम से ही खाता खुलवाने, दस्तावेजों की हेरफेर, और खातों तक पहुंच का पूरा खेल चलता था। प्रारंभिक जांच और पीड़ितों के बयान के आधार पर पुलिस ने सर्वेश पाण्डेय सहित आलोक कुमार शुक्ला, राज मिश्र, तुषार मिश्र, उदित पाण्डेय उर्फ कान्हा, राकेश विश्वकर्मा, और विपिन मिश्र के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीड़ित महिलाओ ने डीसीपी से की सख्त कार्रवाई की मांग

मामले की गंभीरता को देखते हुए कई पीड़ित महिलाएं डीसीपी यमुनानगर विवेकचंद यादव से मिलीं। डीसीपी ने एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम खान को जांच तेज करने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं एक दर्जन से अधिक महिलाएं एसीपी कार्यालय पहुंचीं और बताया कि उनके पासबुक और एटीएम कार्ड लंबे समय से आरोपियों के पास थे तथा मांगने पर उन्हें धमकाया जाता था।

Advertisment

बैंक द्वारा स्टेटमेंट उपलब्ध न कराना संदिग्ध

कौंधियारा पुलिस ने लगभग एक सप्ताह पूर्व इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक करछना से सभी खाताधारकों के स्टेटमेंट मांगें थे। बैंक कर्मियों ने तीन दिन में उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया। इससे बैंक स्टाफ की भूमिका पर और गंभीर सवाल उठ रहे हैं। थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि पूरा मामला अत्यंत गंभीर है। दोषी चाहे जो भी हो सबकी गिरफ्तारी होगी और सभी को जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें Prayagraj News: मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही पर सख्त जिलाधिकारी, अग्रसेन इंटर कॉलेज सहित कई बूथों का निरीक्षण

यह भी पढ़ें Crime News: जिलाधिकारी बरेली के प्रयागराज आवास में सेंध, दोमंजिला भवन का ताला तोड़कर चोरी

Advertisment

यह भी पढ़ें  Crime News: शादी से लौट रहे बाइक सवार साले बहनोई को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर हुई मौत

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment