Advertisment

Prayagraj News: मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही पर सख्त जिलाधिकारी, अग्रसेन इंटर कॉलेज सहित कई बूथों का निरीक्षण

मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को गति देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अग्रसेन इंटर कॉलेज समेत उन सभी बूथों का औचक निरीक्षण किया, जहां पर कार्य में धीमी प्रगति, लापरवाही या फॉर्मों के कम डिजिटाइजेशन की शिकायतें थीं।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251124-WA0031

अग्रसेन इंटर कॉलेज में बूथों का औचक निरीक्षण कर बीएलओ से की पूछताछ। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को गति देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को अग्रसेन इंटर कॉलेज समेत उन सभी बूथों का औचक निरीक्षण किया, जहां पर कार्य में धीमी प्रगति, लापरवाही या फॉर्मों के कम डिजिटाइजेशन की शिकायतें थीं। उन्होंने मौके पर मौजूद बीएलओ और संबंधित अधिकारियों से कार्य की स्थिति की विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्हें सख्त निर्देश दिए कि फॉर्म वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन में किसी भी प्रकार की ढिलाई बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

IMG-20251124-WA0032

डीएम ने धीमी प्रगति का कारण पूछा तो बीएलओ घबड़ाए

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कुछ बूथों पर एसआईआर की प्रगति अपेक्षित स्तर पर नहीं है। इस पर उन्होंने संबंधित बीएलओ से धीमी प्रगति के कारण पूछे और उन्हें आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती कर तत्काल प्रभाव से फॉर्म कलेक्शन और डिजिटाइजेशन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वर्तमान समय में फॉर्मों का डिजिटाइजेशन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी अधिकारी समन्वय के साथ तेजी से कार्य पूरा कराएं। अग्रसेन इंटर कॉलेज एवं अन्य बूथों पर जिलाधिकारी ने मतदाताओं के फॉर्मों के वितरण, संग्रह और डिजिटाइजेशन की वास्तविक स्थिति का मौके पर आकलन किया। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि कुल कितने मतदाता क्षेत्र में हैं, उनके अनुपात में कितने फॉर्म वितरित हुए, कितने वापस आए और कितने डिजिटाइज किए गए। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध होनी चाहिए।

डीएम ने बीएलओ से कहा घर-घर जाकर करें संपर्क

जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि घर-घर संपर्क अभियान को और तेज करें, मतदाताओं से फॉर्म भरवाकर शीघ्रता से जमा कराएं और उसके बाद डिजिटाइजेशन कार्य में तेजी लाएं। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे बिना देरी किए अपना फॉर्म बीएलओ को उपलब्ध कराएं ताकि नए मतदाताओं का पंजीकरण तथा संशोधन समय पर पूरा हो सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथ पर उपस्थित लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं और उन्हें फॉर्म भरने की प्रक्रिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देशों की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर जॉइंट मजिस्ट्रेट अनिमेष वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:Prayagraj News: सीएम योगी ने स्टीमर से माघ मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण, संगम नोज पर गंगा पूजन, पक्षियों को दाना खिलाया

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: इंडियन पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया करंट देकर हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें:Prayagraj News: भीड़ प्रबंधन से लेकर पार्किंग तक माघ मेला यातायात योजना को लेकर अधिकारियों ने बैठक के बाद किया निरीक्षण

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment