/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/KtfCjqPBVqBa6aeBbydz.jpg)
प्रयागराज, वाईबीएन संवददाता। प्रयागराज के जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर स्थित शिवाजी नगर मोहल्ले में चोरों ने जिलाधिकारी बरेली के बंद पड़े दो मंजिला मकान का ताला तोड़कर चोर चोरी कर ले गए। मकान की देखरेख करने वाले कर्मचारी ने जब मौके पर पहुंचकर जब ताला टूटा देखा तो अंदर जाकर निरीक्षण किया। पूरे भवन में टोटियां उखड़ी मिलीं और कमरों का सामान बिखरा पड़ा था। जिसके बाद तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नल की टोटियां भी चुरा ले गए चोर
जानकारी के अनुसार शिवाजी पार्क के पास स्थित मकान नंबर 265/339 बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम में जिलाधिकारी बरेली अविनाश सिंह (IAS) का आवास है। वर्तमान में यह मकान खाली है और इसकी देखभाल राम सक्सेना नामक व्यक्ति करते हैं। बुधवार 20 नवंबर को जब वह नियमित निरीक्षण के लिए पहुंचे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया। भीतर जाकर देखा तो सभी कमरों में अस्त–व्यस्त स्थिति थी और चोर टोटियां व अन्य धातु सामग्री उखाड़कर ले गए थे। घटना की सूचना तत्काल जार्जटाउन थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मकान मालिक अविनाश सिंह, पुत्र डी.वी. सिंह, ने संपत्ति के नुकसान पर चिंता जताई है। वहीं, पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:Prayagraj News: सीएम योगी ने स्टीमर से माघ मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण, संगम नोज पर गंगा पूजन, पक्षियों को दाना खिलाया
यह भी पढ़ें: Crime News: इंडियन पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया करंट देकर हत्या का आरोप
यह भी पढ़ें:Prayagraj News: भीड़ प्रबंधन से लेकर पार्किंग तक माघ मेला यातायात योजना को लेकर अधिकारियों ने बैठक के बाद किया निरीक्षण
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)