Advertisment

Crime News: कोचिंग जा रही छात्रा को बेकाबू कार ने कुचला, मौके पर मौत

फूलपुर कस्बे में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। कोचिंग जा रही 14 वर्षीय छात्रा सुहानी की एक बेकाबू कार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

author-image
Abhishak Panday
fded582c-077d-4ab7-a234-c2e1b4dd349e_1759989938506~2

मृतक सुहानी की फाइल फोटो ल Photograph: (स्वजन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।फूलपुर कस्बे में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। कोचिंग जा रही 14 वर्षीय छात्रा सुहानी की एक बेकाबू कार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार पास ही लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल छात्रा को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फूलपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पैदल जाने के दौरान कार ने मारी टक्कर 

जानकारी के मुताबिक सुहानी फूलपुर के गंगानगर स्थित अरवासी बहादुरगढ़ गांव निवासी अनिल गौतम की बेटी थी। अनिल पल्लेदारी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सुहानी गांव के कंपोजिट विद्यालय में आठवीं कक्षा की छात्रा थी और पढ़ाई में काफी होनहार थी। वह रोज सुबह फूलपुर कस्बे में कोचिंग के लिए जाती थी। गुरुवार की सुबह भी वह पैदल कोचिंग के लिए निकली थी, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति इतनी अधिक थी कि सुहानी को टक्कर मारने के बाद वाहन करीब 15 फीट दूर जाकर बिजली के खंभे से टकराया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह कार चालक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

हालांकि, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी चालक, जिसकी उम्र करीब 65 वर्ष बताई जा रही है, को थाने ले जाकर छोड़ दिया। परिवार का कहना है कि चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण उनकी बेटी की जान गई है। उन्होंने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसीपी फूलपुर विवेक यादव ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और नियमानुसार आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं इस घटना से गांव और कस्बे में शोक की लहर है। लोगों का कहना है कि फूलपुर कस्बे की सड़कों पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन खतरा बने हुए हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि हादसे वाले स्थान पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और नियमित रूप से पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में एयरफोर्स विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से बंद हुआ रनवे, नागरिक उड़ानें रद्द

Advertisment

यह भी पढ़ें: High Court News: घरेलू झगड़े, में मर क्यों नहीं जाते, कहने से खुदकुशी के लिए उकसाने का अपराध नहीं बनता-हाईकोर्ट

यह भी पढ़ें: Crime News: मेला देखकर लौट रहे दो बाइक सवारों की सड़क हादसे में मौत

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment