/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/img-20250925-wa0009-2025-09-25-09-13-50.jpg)
इसी कार से 13 साल के बच्चे का पंजाब के मोगरा जिले से हुआ था अपहरण, पुलिस ने प्रयागराज के शिवकुटी से कार समेत अपहरण के आरोपित को पकड़ा।
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। पंजाब के मोगा जिले से 50 लाख की फिरौती के लिए अगवा किए गए 13 साल के किशोर को प्रयागराज पुलिस ने शिवकुटी इलाके से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस को यह सफलता सर्विलांस के जरिये मिली है। फिलाहल पुलिस ने अपहरण के आरोपित प्रयागराज औद्योगिक क्षेत्र निवासी मोहम्मद फराहीन सिद्दीकी को धर दबोचा है। वहीं नाबालिग के सकुशल बरामदगी की सूचना पंजाब पुलिस अफसरों और बच्चे के परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल पूछताछ के बाद पुलिस आरोपित का पंजाब पुलिस के हवाले कर देगी।
सोमवार सुबह किया था अगवा
पुलिस की माने तो पंजाब के मोगा जिले के धर्मकोट थाना क्षेत्र निवासी विनोद कुमार के पुत्र सार्थक महाजन (13) को सोमवार सुबह अपहरण किया गया था। कुछ घंटे बाद जब अपहरणकर्ता ने फोन कर परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद मामले की जानकारी पंजाब पुलिस को हुई तो हड़कंप मच गया।
सर्विलांस से मिली प्रयागराज की लोकेशन
पंजाब पुलिस ने ने विनोद की तहरीर पर उनके बेटे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। उसके बाद पंजाब पुलिस सार्थक की तलाश में जुट गई लेकिन उसका सुराग नहीं लग रहा था। हालांकि उसी दौरान जब अपहरणकर्ता ने फोन कर 50 लाख की फिरौती मांगी तो पुलिस के हाथ उसका नंबर लग गया। पुलिस ने नंबर को सर्विलांस पर लगया तो आरोपित की लोकेशन ट्रेस हो गई। आरोपित लगातार लोकेशन बदल रहा था। जिसके बाद पंजाब पुलिस के अफसरों ने एसआई लखविंदर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई। इसी दौरान पता चला कि आरोपित की लोकेशन उत्तर प्रदेश की ओर जा रही है। जिसके बाद पंजाब पुलिस की टीम यूपी के लिए निकली और लोकेशन ट्रेस करते हुए प्रयागराज पहुंची। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने प्रयागराज पुलिस से संपर्क किया ताे आरोपित की लोकेशन शिवकुटी के आलू मील तिराहे के पास पहुंची ताे आरोपित बच्चे के साथ कार में दिख गया। जिसके बाद अपहरणकर्ता कुछ कर पाता कि उससे पहले पुलिस ने उसे घेराबंदी कर धर दबोचा। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है कि इस वारदात में कौन-कौन शामिल है। वहीं पंजाब पुलिस के अफसरों को बच्चे की बरामदगी की सूचना दे दी गई है। शिवकुटी पुलिस की माने तो कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपित को पंजाब पुलिस को सौंपा जाएगा।
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद में कथित वुजूखाना के सर्वेक्षण की मांग वाली याचिका पर सुनवाई अब 7 अक्टूबर को
यह भी पढ़ें: आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, चोर समझकर पीट-पीटकर कर हत्या
यह भी पढ़ें: नौकरी का झांसा देकर 25 युवकों को बनाया बंधक, मारपीट कर वसूले 26-26 हजार रुपए, 15 आरोपी गिरफ्तार