/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/lltZoHTaeF2FkOJdDQED.jpg)
फाइल फोटो Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। करछना थाना क्षेत्र के भटेरवा गांव में सोमवार की देर रात प्रेम प्रसंग को लेकर खौफनाक वारदात सामने आई। गांव के ही 21 वर्षीय दिवाकर पटेल को लड़की के घरवालों ने चोर समझकर पकड़ लिया और जमकर पीट दिया। गंभीर हालत में सीएचसी ले जाया गया, जहां से स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन इलाज से पहले ही दिवाकर ने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी पर परिजन पहुंचे तो शव देख कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्या के आरोप पर पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
आधी रात प्रेमिका से पहुंचा था मिलने
जानकारी के अनुसार, करमा चौकी क्षेत्र के पहलू का पूरा निवासी दिवाकर पटेल (21) पुत्र सालिकराम पटेल देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने भटेरवा गांव गया था। आधी रात को लड़की के घरवालों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और और तब तक पीटा जब तक वो मरणासन्न नहीं हो गया। हालांकि बाद में गंभीर रूप से घायल होने पर आरोपी ही युवक को सीएचसी लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल रेफर लेकिन रस्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और मौत को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस पर घटना को दबाने का आरोप
फिलहाल घटना को लेकर पुलिस ने तीन हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में भटेरवा गांव के नरेंद्र पटेल और बीरेंद्र पटेल पुत्रगण राममूरत पटेल की पहचान की है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर लीपापोती का आरोप लगाया है। आरोप है कि करछना पुलिस मामले को दबा रही है। वहीं इस घटना को लेकर एडीसीपी यमुना नगर विजय आनंद ने बताया कि युवक को घरवालों ने चोर समझकर पीटा था। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 458 रुपये के लोवर ने डुबो दिए 1 लाख, अधिवक्ता बने साइबर ठगी के शिकार
यह भी पढ़ें: ब्रांड का झांसा बना जाल, हल्दीराम की फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगे 11.44 लाख
यह भी पढ़ें: विकास योजनाओं में लापरवाही को लेकर सीडीओ ने दिखाए मातहतों को तेवर
यह भी पढ़ें: अस्पतालों की बदहाली देख भड़के जिलाधिकारी, अधूरे प्रोजेक्ट जल्द निपटाने का अल्टीमेटम