Advertisment

Crime News: बीएलओ की लापरवाही पर तहसीलदार ने कराया मुकदमा

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 262 इलाहाबाद उत्तर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एक बीएलओ के विरुद्ध तहसीलदार ने मुकदमा दर्ज कराया है।

author-image
Abhishek Panday
SIR Duety

बीएलओ की लापरवाही पर तहसीलदार ने कराया मुकदमा

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 262 इलाहाबाद उत्तर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एक बीएलओ के विरुद्ध तहसीलदार ने मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में तहसीलदार सदर/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने थाना कर्नलगंज के प्रभारी निरीक्षक को शिकायतीपत्र देकर विधिक कार्रवाई की अनुशंसा की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मो. फारूक सींचपाल शारदा सहायक खंड 39 को निर्वाचन कार्य के तहत भाग संख्या 37 में बूथ लेवल अधिकारी (BLO) नियुक्त किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य समयबद्ध रूप से तेजी से कराया जाना है, ताकि निर्वाचक नामावलियों में शुद्धता और अद्यतनता बनी रहे।

आयोगीय निर्देशों की अनदेखी का आरोप

तहसीलदार सदर अनिल कुमार पाठक द्वारा दिए गये शिकायतीपत्र में उल्लेख है कि संबंधित बीएलओ द्वारा मतदाताओं से प्राप्त गणना प्रपत्रों की फीडिंग BLO ऐप पर नहीं की जा रही है। इस कारण पुनरीक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि बीएलओ जानबूझकर शिथिलता बरत रहे हैं और उच्चाधिकारियों एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं।

जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के तहत मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति

तहसीलदार ने इस मामले को गंभीर मानते हुए थाना कर्नलगंज से अनुरोध किया है कि संबंधित कर्मचारी के खिलाफ जन प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। जिसके बाद आरोपित बीएलओ के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:Prayagraj News: सीएम योगी ने स्टीमर से माघ मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण, संगम नोज पर गंगा पूजन, पक्षियों को दाना खिलाया

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: इंडियन पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया करंट देकर हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें:Prayagraj News: भीड़ प्रबंधन से लेकर पार्किंग तक माघ मेला यातायात योजना को लेकर अधिकारियों ने बैठक के बाद किया निरीक्षण

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment