/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/img_20251008_154715_1-2025-10-08-15-51-07.jpg)
कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने जिलाधिकारी मनीष वर्मा को दिया ज्ञापन Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। कलेक्ट्रेट अधिष्ठान के नजारत अनुभाग में कार्यरत अजहर सिद्दीकी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (नजारत चपरासी, सम्बद्ध अर्दली, अपर जिलाधिकारी नगर) ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद प्रशासन से सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजहर सिद्दीकी ने दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को एक प्रार्थना-पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी प्रयागराज को सूचित किया कि दिनांक 1 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 5 बजे कुछ अराजक तत्वों ने उन पर जानलेवा हमला किया। इस घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जिसकी प्रति प्रार्थना-पत्र के साथ संलग्न की गई है।
मुकदमा कराने के बाद मिल रही है धमकी
अजहर सिद्दीकी ने बताया कि घटना के बाद से ही उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं और मुकदमा वापस लेने के लिए विभिन्न तरीकों से दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमलावरों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और वे खुलेआम खून की होली खेलने की धमकी दे रहे हैं।
कर्मचारी संघ ने की डीएम से मुलाकात
इस गंभीर परिस्थिति को देखते हुए, कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा पीड़ित अजहर सिद्दकी ने जिलाधिकारी प्रयागराज से मुलाकात की और पीड़ित अजहर सिद्दीकी को सुरक्षा प्रदान करने, गनर की व्यवस्था कराने और अराजक तत्वों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कठोर विधिक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जिसके बाद जिलाधिकारी मनीष वर्मा निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का भरोसा देते हुवे एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा को जांच के लिए नामित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में एयरफोर्स विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से बंद हुआ रनवे, नागरिक उड़ानें रद्द
यह भी पढ़ें: High Court News: घरेलू झगड़े, में मर क्यों नहीं जाते, कहने से खुदकुशी के लिए उकसाने का अपराध नहीं बनता-हाईकोर्ट
यह भी पढ़ें: Crime News: मेला देखकर लौट रहे दो बाइक सवारों की सड़क हादसे में मौत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)