/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/05-2025-11-03-19-06-23.png)
मृतक सूरज कुमार की फाइल फोटो Photograph: (स्वजन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र के पथरताल गांव में 25 अक्टूबर को हुए लोहे की रॉड और धारदार हथियार के हमले में घायल दारोगा के बेटे ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। करीब नौ दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।
घर में घुसकर पड़ोसियाें ने किया था हमला
जानकारी के अनुसार, पथरताल गांव निवासी संतलाल उत्तराखंड पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं। वह पिछले चार साल से पैरालिसिस से पीड़ित होने के कारण गांव में ही रह रहे हैं। उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटे और दो बेटियां हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है। मृतक सूरज कुमार (25) संतलाल का दूसरा बेटा था। भाई सावन के मुताबिक सूरज 25 अक्टूबर को गांव में आयोजित रामलीला देखकर घर लौटा था और कमरे में सो रहा था। तड़के करीब तीन बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया। घर के बुजुर्ग बाबा ने बिना कुछ सोचे दरवाजा खोल दिया। तभी पड़ोसी हरिश्चंद्र पुत्र राजा राम और उसके दो बेटे सोहित व मोहित घर में घुस आए और सूरज पर कुल्हाड़ी व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में सूरज के सिर और पैर पर गंभीर चोटें आईं। शोर मचने पर परिजन पहुंचे तो हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल सूरज को तत्काल स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह 9 दिन तक जिंदगी के लिए संघर्ष करता रहा। सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूरज की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कोरांव थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस संबंध में पहले ही नामजद रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। अब हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें:Crime News: इंस्टाग्राम से दोस्ती कर कक्षा 9 की छात्रा से किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दी धमकी
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यों में लगे अधिकारियों का स्थानांतरण प्रतिबंधित
यह भी पढ़ें: Crime News: निर्माणाधीन मकान में मिला मजदूर का शव, मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us