/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/img-20251126-wa0041-2025-11-26-18-03-10.jpg)
टोंस नदी घाटों पर मचा हड़कंप, मौके से ट्रैक्टर-ट्राली और जेसीबी छोड़कर भागे खनन माफिया। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के करछना तहसील क्षेत्र के टोंस नदी घाटों पर अवैध बालू खनन की शिकायतों को लेकर पुलिस ने आखिरकर खनन माफियाओं पर शिकंजा कास दिया है। एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम खान ने शिकायत को गंभीरता से लेते पुलिस बल के साथ टोंस नदी घाटों पर अचानक दबिश दी। जैसे ही पुलिस वाहनों की आवाज घाटों तक पहुंची, खनन माफियाओं में भगदड़ मच गई। कई माफिया मौके पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली, डम्पर और बैकहो लोडर (जेसीबी) छोड़कर फरार हो गए।
अवैध परिवहन मार्गों को जेसीबीसे खोदवाया
पुलिस ने मौके पर मौजूद बैकहो लोडर की मदद से अवैध परिवहन मार्गों को खुदवाकर गहरे गड्ढे बनवा दिए, जिससे भविष्य में बालू की निकासी और अनधिकृत आवागमन को रोका जा सके। अधिकारियों के अनुसार यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि अवैध खनन की गतिविधियां दोबारा शुरू न हो पाएं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई बिंदुओं से खनन नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारियां भी जुटाई हैं। खनन संचालन में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों में पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन से न केवल गंभीर पर्यावरणीय नुकसान हो रहा था, बल्कि सड़कों की निरंतर खराब स्थिति से आमजन की आवाजाही भी प्रभावित होने के साथ ही आए दिन हादसे हो रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की इस सख्ती से अब खनन माफिया पर जरूर अंकुश लगेगा और स्थिति में सुधार की उम्मीद है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें Crime News: जिलाधिकारी बरेली के प्रयागराज आवास में सेंध, दोमंजिला भवन का ताला तोड़कर चोरी
यह भी पढ़ें Crime News: शादी से लौट रहे बाइक सवार साले बहनोई को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर हुई मौत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)