Advertisment

दुस्साहसिक वारदात : प्रयागराज में चोरों ने सुरंग खोदकर बीपीसीएल पाइपलाइन से लाखों का तेल चुराया

तेल चोरी करने वाले गिरोह ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। थाना करछना अंतर्गत साधू कुटी चौराहे से बसरिया गांव के बीच मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने भारत पेट्रोलियम की मुख्य पाइपलाइन में सेंध लगाकर टैंकर के माध्यम से बड़ी मात्रा में तेल चोरी कर लिया

author-image
Abhishak Panday
48932607-287b-42d1-893d-02b7171cf75a_1759925149371 (1)

पाइपलाइन में सेंध लगाकर टैंकर के माध्यम से बड़ी मात्रा में तेल चोरी कर लिया। Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के यमुनागर क्षेत्र में एक बार फिर तेल चोरी करने वाले गिरोह ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। थाना करछना अंतर्गत साधू कुटी चौराहे से बसरिया गांव के बीच मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने भारत पेट्रोलियम की मुख्य पाइपलाइन में सेंध लगाकर टैंकर के माध्यम से बड़ी मात्रा में तेल चोरी कर लिया। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं पेट्रोलियम विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चोरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी जगह पर यह दूसरी बार तेल चोरी की वारदात हुई है। तीन साल पहले भी चोरों ने इसी तरह तेल चोरी की थी।

योजनाबद्ध तरीके से की गई चोरी, सीसीटीवी में चोरों की तलाश

जानकारी के अनुसार चोरों ने वारदात को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। उन्होंने पाइपलाइन के नीचे सुरंग बनाकर विशेष औजारों की मदद से पाइपलाइन में छेद किया। रात के अंधेरे में तेल को टैंकर में भरने के बाद वे फरार हो गए। ग्रामीणों ने जब तेल की तेज गंध महसूस की और रिसाव देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। वहीं जानकारी मिलते ही पेट्रोलियम विभाग के अधिकारी, पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तत्काल पाइपलाइन का रिसाव रोकने के लिए मरम्मत कार्य शुरू कराया। इस दौरान क्षेत्र में सुरक्षा घेरेबंदी कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। साथ ही तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही गिरोह का पर्दाफाश कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

तीन साल में दूसरी बार चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

बताया जा रहा है कि पिछले तीन वर्षों में इसी स्थान पर यह दूसरी बड़ी तेल चोरी की घटना है। सुरक्षा के लिए प्रतिदिन दो कर्मियों द्वारा पाइपलाइन की पैदल गश्त ड्यूटी है, लेकिन इसके बावजूद चोरी हो जाना विभागीय लापरवाही को उजागर करता है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि पेट्रोलियम विभाग और पुलिस की गश्त समय पर की जाती तो इस तरह की घटना को रोका जा सकता था। लोगों ने मांग की है कि पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए आधुनिक निगरानी प्रणाली और अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की जाए, नहीं तो चोरी के बाद रिसाव से किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है। वहीं पेट्रोलियम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन के आसपास संवेदनशील बिंदुओं पर अतिरिक्त निगरानी रखी जाएगी और गश्त को बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में एयरफोर्स विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से बंद हुआ रनवे, नागरिक उड़ानें रद्द

Advertisment

यह भी पढ़ें: High Court News: घरेलू झगड़े, में मर क्यों नहीं जाते, कहने से खुदकुशी के लिए उकसाने का अपराध नहीं बनता-हाईकोर्ट

यह भी पढ़ें: Crime News: मेला देखकर लौट रहे दो बाइक सवारों की सड़क हादसे में मौत

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment