/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/accident-on-road-car-damaged-260nw-1829166737-2025-09-20-03-32-19.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।हाईकोर्ट मार्ग पर मजार के समीप गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पर अचानक कुत्ता आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से और फिर मकान की दीवार से टकरा गई। हादसे में कार सवार दारोगा के पुत्र की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में चल रहा है। बलिया जनपद के सैदपुर गढ़वा निवासी मनोज कुमार सिंह पुलिस विभाग में दारोगा हैं और इन दिनों महाकुंभ मेला डीआईजी कार्यालय में तैनात हैं। परिवार धूमनगंज के प्रीतमनगर स्थित मकान में रहता है। उनके बड़े पुत्र 27 वर्षीय सौरभ सिंह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे, जबकि छोटा पुत्र गौरव सिंह मर्चेंट नेवी में इंजीनियर है।
जिम से लौटने के दौरान हादसा
सौरभ अपने दोस्तों हिमांशु और अभिषेक निवासी कालिंदीपुरम के साथ जिम गए थे। देर रात तीनों कार से लौट रहे थे। कार हिमांशु चला रहा था और सौरभ पीछे की सीट पर बैठे थे। इसी दौरान हाईकोर्ट मार्ग पर मजार के पास अचानक सामने कुत्ता आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने सौरभ सिंह को मृत घोषित कर दिया। हिमांशु और अभिषेक की हालत नाजुक बनी हुई है। सौरभ की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पिता मनोज कुमार सिंह, मां बबीता व भाई गौरव का रो-रोकर बुरा हाल है। कैंट थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि जांच में पता चला है कि हादसा सड़क पर अचानक आए कुत्ते को बचाने के प्रयास में हुआ।
यह भी पढ़ें: संभल जाता मस्जिद के सदर जफर अली को राहत
ये भी पढ़ें: मुक्त कराए बंधुआ मजदूरों को रिहाई प्रमाण पत्र व मुआवजा न देने पर जवाब तलब
यह भी पढ़ें: उमर अंसारी की जमानत मंजूर