/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/img-20250918-wa0067-2025-09-19-02-42-45.jpg)
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत तक कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शहर में ई-रिक्शा संचालन के लिए डाटा तैयार कर कलर कोडिंग करते हुए रूट तय किए जाएं। जिससे लोगों को जाम की समस्या से निदान दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के पास स्थित ट्रामा सेंटरों, प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों की मैपिंग कर उन्हें हमेशा क्रियाशील रखा जाए, जिससे दुर्घटना पीड़ितों को समय पर उपचार मिल सके।
अव्यवस्थाओं को लेकर जताई नाराजगी, कहा जिम्मेदार सुधर जााएं
बैठक के दौरान उन्होंने समस्याओं और अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही सख्त लहले में कहा है कि जिम्मेदार अफसर सुधर जाए नहीं तो कार्रवाई के लिए खुद जिम्मेदार होंगे। वहीं बैठक में महाकुंभ के दौरान रखे गए बोल्डरों को हटाकर पैदल यात्रियों के लिए मार्ग खोलने पर वैधानिक निर्णय लेने के निर्देश दिए हैंच जिससे लोगों को राहत मिल सके। इसी तरह आजाद पार्क से सेंट जोसेफ स्कूल के पास तक 300 मीटर में बने कटों का स्थलीय निरीक्षण कर ट्रैफिक दबाव कम करने के निर्देश दिए है। वहीं दूसरी तरफ पन्नालाल रोड पर कैरेजवे स्तर ठीक करने के निर्देश भी दिए गए। डीएम ने कहा सड़के तो बना दी गई लेकिन जो सीवर लाइन के उपर मेनहोन बनाए गए हैं वह सडक से ऊपर नीचे हैं। जिससे लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। उन्होंन जिम्मेदार अफसरों को जल्द इसे सही करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए शिक्षा विभाग को विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार-प्रसार कराने तथा सेव लाइफ फाउंडेशन के सहयोग से जीरो फेसल्टी डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति पी.के. राय, अधिशासी अभियंता सुरेन्द्र सिंह, टैम्पो टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी पर पाकिस्तान निर्मित वीडियो साझा करने के आरोपी की जमानत मंजूर
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई, चार युवकों की मौत
यह भी पढ़ें:प्रयागराज कमिश्नर को अब लखनऊ की जिम्मेदारी; सौम्या अग्रवाल होंगी नई कमिश्नर