/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/AL8VjbS34EYpX1XPqJGx.jpg)
फाइल फोटो Photograph: (Social Media)
प्रयागराज, वाईबीएन विधि संवाददाता।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीएएमएस / एमबीबीएस पेपर लीक व आय से अधिक संपत्ति के आरोपी प्रश्न पत्र ले जाने वाले टैम्पो ड्राइवर देवेंदर सिंह को जमानत पर रिहा करने से इंकार कर दिया। मामले की ईडी जांच कर रही है। कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति समित गोपाल ने दिया है।ईडी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश व प्रशांत चंद्रा ने जमानत का विरोध किया।
जमानत अर्जी खारिज
मालूम हो कि पुलिस ने आगरा के हरि पर्वत थाने में पेपर लीक मामले में तीन एफआईआर दर्ज की। आरोप है कि डा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलपति के मौखिक निर्देश पर चेक करने के लिए पेपर सेंटर से एजेंसी को भेजा गया। उत्तर सीट टेम्पो से भेजी गई। और वाहन का पीछा किया गया तो पता चला कि वाहन दूसरी तरफ मुड़ गया है और पेपर के साथ सेंट जोन्स कालेज से छेड़छाड़ की गई। याची अधिवक्ता का कहना था कि उसके खिलाफ कोई ठोस विश्वसनीय साक्ष्य नहीं है। 20 जुलाई 2023 से जेल में बंद हैं। ईडी अधिवक्ता का कहना था कि पेपर की स्वैपिंग की गई। फर्जी बार कोड से प्रिंट किया गया। अलग अलग राइटिंग से सीख दाखिल की गई। परीक्षा सिस्टम को हाईजैक किया गया। याची बड़े स्कैम का भागीदार है। एक गैंग आपरेट कर रहा था। विवेचना के दौरान बड़े पैमाने पर बंगलिंग मिली है। अपराध गंभीर है। जमानत न दी जाय। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत पर रिहा करने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद में कथित वुजूखाना के सर्वेक्षण की मांग वाली याचिका पर सुनवाई अब 7 अक्टूबर को
यह भी पढ़ें: आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, चोर समझकर पीट-पीटकर कर हत्या
यह भी पढ़ें: नौकरी का झांसा देकर 25 युवकों को बनाया बंधक, मारपीट कर वसूले 26-26 हजार रुपए, 15 आरोपी गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)