/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/TJ4cPCHHLp5QZGYMt1mj.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।फूलपुर थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर मैलहन गांव में एक युवक का शव धान के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के ही सुरेंद्र सरोज (22) के रूप में हुई। उसके शरीर पर गहरे जख्मों के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि वह अपने दोस्त के साथ निकला था। परिजनों ने दोस्त पर ही हत्या का आरोप है। फिलहाल पुलिस ने शव को पेास्टमार्टम भेजने के बाद मामले की जांच कर रही है।
खेत में पड़ा मिला शव, नशे का था आदी
सुरेंद्र सरोज ईंट-भट्ठे पर भूसा भरने का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों के मुताबिक, उसे शराब की लत थी और वह रोज शराब पीता था। रविवार शाम वह गांव के शराब ठेके पर अपने दोस्त संजय के साथ शराब पीते हुए देखा गया था। उसके भाई ने समझाकर उसे घर भेजने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह रातभर घर नहीं लौटा। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने धान के खेत में उसका शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान सुरेंद्र के रूप में की। परिजनों का आरोप है कि सुरेंद्र के शरीर पर गहरी चोटें थीं और चेहरा काला पड़ चुका था, जिससे साफ है कि उसकी हत्या बेरहमी से की गई है। सुरेंद्र की मां ननकी देवी और बहन कंचन ने गांव के ही संजय नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आखिरी बार सुरेंद्र को उसी के साथ देखा गया था। कंचन ने बताया कि आरोपित पहले भी परिवार को धमकी दे चुका है और सुरेंद्र को शराब पीने के लिए उकसाता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की माने तो हर एंगल से तफ्तीश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: 558 राजकीय सहायता प्राप्त मदरसों की जांच पर रोक
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद में कथित वुजूखाना के सर्वेक्षण की मांग वाली याचिका पर सुनवाई अब 7 अक्टूबर को
यह भी पढ़ें: आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, चोर समझकर पीट-पीटकर कर हत्या