Advertisment

Prayagraj News: मण्डल में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा आज प्रयागराज में चलेगा विशेष अभियान

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने संगम सभागार में आयोजित ऑनलाइन बैठक के माध्यम से प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर जनपदों में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

author-image
Abhishek Panday
Voter list SIR

डीएमके के बाद सीपीएम ने तमिलनाडु में SIRके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने संगम सभागार में आयोजित ऑनलाइन बैठक के माध्यम से प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर जनपदों में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी चुनाव पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि फार्मों का वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन का कार्य निर्धारित समय सीमा में हर हाल में पूरा किया जाए। मण्डलायुक्त ने प्रत्येक जनपद से एसआईआर तहत अब तक वितरित गणना प्रपत्रों की संख्या, संग्रहित फार्म तथा डिजिटाइजेशन की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने धीमी प्रगति वाले क्षेत्रों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य की गति को तत्काल बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि बीएलओ के साथ अन्य कर्मचारियों को भी लगाकर घर-घर संपर्क अभियान को तेज किया जाए ताकि प्रत्येक पात्र मतदाता तक फार्म पहुँच सके और उनका सही-सही संग्रहण व ऑनलाइन प्रविष्टि सुनिश्चित हो सके। उन्होंने जोर दिया कि फार्म जमा होने और डिजिटाइजेशन के बीच उचित संतुलन बनाए रखना आवश्यक है, ताकि किसी भी स्तर पर कार्य लंबित न रहे। यदि आवश्यक हो, तो बीएलओ की सहायता के लिए अतिरिक्त कर्मचारी भी लगाए जाएं। पर्यवेक्षकों को प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा, निरीक्षण और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

प्रयागराज में आज विशेष अभियान

बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मण्डलायुक्त को जनपद की अद्यतन स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि एसआईआर कार्य की गति को और तेज करने हेतु 23 नवम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। इस दौरान सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहेंगे और फार्म भरने, संग्रहण तथा अन्य संबंधित कार्यों में मतदाताओं की सहायता करेंगे। अभियान में सहयोग के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी नियुक्त किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि यदि किसी मतदाता को फार्म भरने में कोई परेशानी है, तो वह कल अपने बूथ पर पहुँचकर सहायता प्राप्त कर सकता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अभियान का लाभ उठाएं और मतदाता सूची में आवश्यक संशोधन, नाम जोड़ने या सुधार के लिए निर्धारित प्रपत्र भरकर जमा करें। बैठक में अपर आयुक्त रत्नप्रिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा सहित मण्डल के सभी संबंधित अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए। यह अभियान मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें:Prayagraj News: सीएम योगी ने स्टीमर से माघ मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण, संगम नोज पर गंगा पूजन, पक्षियों को दाना खिलाया

यह भी पढ़ें: Crime News: इंडियन पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया करंट देकर हत्या का आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें:Prayagraj News: भीड़ प्रबंधन से लेकर पार्किंग तक माघ मेला यातायात योजना को लेकर अधिकारियों ने बैठक के बाद किया निरीक्षण

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment