Advertisment

Prayagraj News: अपर सचिव नीति आयोग ने आकांक्षी विकासखंड बहरिया के निरीक्षण से मचा हड़कंप

भारत सरकार के नीति आयोग के अपर सचिव रोहित कुमार ने सोमवार को आकांक्षी विकासखंड बहरिया का दौरा कर विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251027-WA0041

अपर सचिव नीति आयोग ने आकांक्षी विकासखंड बहरिया के निरीक्षण से मचा हड़कंप। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।भारत सरकार के नीति आयोग के अपर सचिव रोहित कुमार ने सोमवार को आकांक्षी विकासखंड बहरिया का दौरा कर विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने ब्लॉक परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में संचालित विभागीय कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। वहीं अचानक निरीक्षण के चलते मातहतों में अफरा-तरफरी का माहौल रहा। निरीक्षण के दौरान अपर सचिव ने मैलहा स्थित विभागीय भवन एवं आंगनवाड़ी केंद्र का अवलोकन किया। यहां उन्होंने दीप प्रज्वलन कर तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, दो शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार कराया तथा एक बच्चे का केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर लगाए गए स्टॉल में पोषाहार से बनी विभिन्न रेसिपी, आंगनवाड़ी केंद्रों के प्री-स्कूल किट और खिलौनों का भी निरीक्षण किया।

बच्चों से पूछे सवाल, सही जवाब पर जताई प्रसन्न्ता

अपर सचिव रोहित कुमार ने बाल मैत्री शौचालय, स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों को दी जा रही शिक्षा और आंगनवाड़ी केंद्रों में विकसित आधुनिक सुविधाओं को देखकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण और बाल शिक्षा के स्तर को सुधारने में सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने मौके पर आंवला का वृक्षारोपण करते हुए पोषण और पर्यावरण दोनों पर ध्यान देने का संदेश दिया। इसके बाद रोहित कुमार वीरपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कक्षा में बच्चों से संवाद किया और शैक्षिक प्रश्न पूछे। बच्चों द्वारा सही उत्तर देने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। अपर सचिव ने विद्यालय परिसर में मध्यान्ह भोजन, रसोई कक्ष की स्वच्छता, बच्चों के शौचालय और अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। विद्यालय प्रांगण में “इको क्लब के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम” अभियान देखकर उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित बाल विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर टीमवर्क एवं निगरानी को और सशक्त किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डॉ. आदित्य शर्मा, परामर्शदाता एस.के. सिंह (नोडल एपीईएसटीजे), जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी कविता तिवारी, सीडीपीओ, सीएम फेलो डॉ. अर्चना कुमारी, सीएससी बहरिया डॉ. अभिमन्यु, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Crime News: रावेन्द्र पासी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अली मुठभेड़ में गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में दो दिनों में दो नीलगाय और एक बकरी को निगला अजगर, ग्रामीणों में दहशत

Advertisment

यह भी पढ़ें: गैंगरेप- मतांतरण के मुख्य आरोपी शाह आलम के कोहिनूर ढाबे पर Bulldozer Action

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment