/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/img-20250925-wa0004-2025-09-25-04-01-34.jpg)
मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने संगम सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति (बैंकर्स) की बैठक ली। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने संगम सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति (बैंकर्स) की बैठक ली। बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति और बैंकवार स्थिति की समीक्षा की गई। इस दौरान सीडीओ ने बैंकों को निर्देशित किया कि पात्र आवेदकों के ऋण आवेदन पत्रों का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण किया जाए, ताकि समय पर लाभार्थियों को योजनाओं का फायदा मिल सके। उन्होंने खासतौर पर कम सीडी रेशियो वाले बैंकों को सुधार लाने पर जोर दिया और कहा कि ऋण-जमा अनुपात को संतुलित करना आवश्यक है।
कई योजनाओं की तैयार की रुप रेखा
बैठक में प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री युवा उद्यमी योजना और कृषि आधारभूत संरचना निधि सहित विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि की समीक्षा की गई। सीडीओ ने कहा कि सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए और लाभार्थियों तक इनकी जानकारी पहुंचाई जाए। साथ ही आईजीआरएस से संबंधित प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार, एलडीएम और सभी बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद में कथित वुजूखाना के सर्वेक्षण की मांग वाली याचिका पर सुनवाई अब 7 अक्टूबर को
यह भी पढ़ें: आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, चोर समझकर पीट-पीटकर कर हत्या
यह भी पढ़ें: नौकरी का झांसा देकर 25 युवकों को बनाया बंधक, मारपीट कर वसूले 26-26 हजार रुपए, 15 आरोपी गिरफ्तार