Advertisment

Prayagraj News: त्योहारों में यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए प्रयागराज मंडल में क्राउड मैनेजमेंट लागू

प्रयागराज में त्योहारों के अवसर पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विशेष भीड़ प्रबंधन एवं निगरानी व्यवस्था लागू की है।

author-image
Abhishek Panday
यात्रीगण कृपया ध्यान दें— दिसंबर से मार्च तक ये ट्रेनें रद्द रहेंगी, जानें क्यों? | यंग भारत न्यूज

यंग भारत न्यूज Photograph: (YBN)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज में त्योहारों के अवसर पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विशेष भीड़ प्रबंधन एवं निगरानी व्यवस्था लागू की है। इस व्यवस्था का उद्देश्य यात्रियों की आवाजाही को सुचारु, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखना है। अपर मंडल रेल प्रबंधक (सामान्य) दीपक कुमार के निर्देशन में रेलवे अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों ने प्रयागराज जंक्शन पर प्रभावी प्रबंधन किया। इस दौरान स्टेशन निदेशक वी.के. द्विवेदी और सहायक वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने स्वयं प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें उचित दिशा-निर्देश देने की व्यवस्था का निरीक्षण किया।

नई दिल्ली के लिए विशेष गाड़ी का संचालन

यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज मंडल प्रशासन ने 02417 प्रयागराज–नई दिल्ली त्योहार विशेष गाड़ी का सफल संचालन किया। रेल कर्मियों और सुरक्षा बलों ने यात्रियों को व्यवस्थित तरीके से ट्रेन में बैठाया तथा उन्हें यात्रा से पूर्व आवश्यक जानकारी दी। सुव्यवस्थित प्रबंधन से यात्रियों ने संतोष और प्रसन्नता व्यक्त की। स्टेशन निदेशक वी.के. द्विवेदी ने बताया कि प्रयागराज मंडल यात्रियों की सुरक्षित, आरामदायक और समयबद्ध यात्रा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। त्योहारों के दौरान प्रयागराज एक्सप्रेस और अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के सामान्य श्रेणी के कोचों में RPF और वाणिज्य विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा यात्रियों को कतारबद्ध कर व्यवस्थित रूप से बैठाया जा रहा है। प्लेटफॉर्म पर अनुशासन बनाए रखने और यात्रियों को सही दिशा-निर्देश देने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है। इसके अलावा सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से लगातार आवश्यक सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं, वहीं RPF द्वारा स्टेशन परिसर में चौकसी बढ़ा दी गई है। मंडल प्रशासन ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं ताकि त्योहारों के दौरान यात्रा का अनुभव सुरक्षित और सुखद रहे।

यह भी पढ़ें:Prayagraj News: प्रयागराज में दो दिनों में दो नीलगाय और एक बकरी को निगला अजगर, ग्रामीणों में दहशत

यह भी पढ़ें: गैंगरेप- मतांतरण के मुख्य आरोपी शाह आलम के कोहिनूर ढाबे पर Bulldozer Action

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: मैहर से दर्शन कर लौट रही महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसा

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment