/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/kangana-ranaut-2025-07-25-15-30-58.jpg)
Photograph: (IANS)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज में प्रयाग उत्थान समिति द्वारा आयोजित डिजिटल सदस्यता अभियान का शुभारंभ आज शाम 6 बजे उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC) के प्रांगण में होगा। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनोट तथा पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव का दौरा अंतिम समय में कैंसिल हो गया है। समिति के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि डिजिटल सदस्यता अभियान का उद्देश्य समाज सेवा, भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना को नए स्वरूप में प्रोत्साहन देना है। उन्होंने कहा कि कंगना रनोट और सुरेश रैना इस अवसर पर समिति की नई पहल का शुभारंभ करेंगे और युवाओं को समाज व संस्कृति से जुड़ने का संदेश देंगे।
नव-नियुक्त सदस्यों का होगा सम्मान
कार्यक्रम में समिति के नव-नियुक्त सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय कला, परंपरा और लोक-संस्कृति की झलक भी प्रदर्शित की जाएगी। बड़ी संख्या में समाजसेवी, व्यापारी, छात्र संगठन और सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। समिति का कहना है कि डिजिटल सदस्यता अभियान के माध्यम से प्रयागराज में समाजिक सहभागिता को नई दिशा मिलेगी और शहर के विकास कार्यों में जनभागीदारी बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:Prayagraj News: सीएम योगी ने स्टीमर से माघ मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण, संगम नोज पर गंगा पूजन, पक्षियों को दाना खिलाया
यह भी पढ़ें: Crime News: इंडियन पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया करंट देकर हत्या का आरोप
यह भी पढ़ें:Prayagraj News: भीड़ प्रबंधन से लेकर पार्किंग तक माघ मेला यातायात योजना को लेकर अधिकारियों ने बैठक के बाद किया निरीक्षण
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)