/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/img-20251105-wa0002-2025-11-05-00-31-33.jpg)
देव दीपावली की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज में देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर संगम क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा, नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा, तथा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऋषि राज के साथ बलुआघाट, गऊघाट होते हुए संगम क्षेत्र तक बोट से भ्रमण किया और वहां चल रही व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/img-20251105-wa0007-2025-11-05-00-32-55.jpg)
डीएम ने कहा प्रयागराज की पहचान है देव दीपावली
जिलाधिकारी ने कहा कि देव दीपावली कार्यक्रम प्रयागराज की सांस्कृतिक पहचान है, अतः इसे भव्य, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए।
घाटों की साफ सफाई, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था
उन्होंने घाटों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, पीने के पानी, और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, पुलिस विभाग को लोगों के आगमन एवं प्रस्थान मार्गों को व्यवस्थित करने, पार्किंग स्थल निर्धारित करने तथा जाम की स्थिति रोकने के लिए ठोस प्रबंध करने के निर्देश दिए।
बेरिकेडिंग के साथ गोताखोर रहेंगे तैनात
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को जनरेटर, लाइटिंग और सजावट से संबंधित कार्यों को समय से पूर्ण करने के लिए कहा। पीडब्ल्यूडी विभाग को चकर्ड प्लेट बिछाने और मार्गों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि गहरे पानी वाले क्षेत्रों में बैरिकेडिंग, जल पुलिस, और गोताखोरों की पर्याप्त संख्या में तैनाती सुनिश्चित की जाए।
सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम, एंबुलेंस भी रहेगी मुस्तैद
सुरक्षा को लेकर उन्होंने अग्निशमन विभाग को कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मार्गों पर साइनेज बोर्ड लगाने पर भी विशेष जोर दिया गया ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
लेजर शो के दौरान रहेगी भारी भीड़
एक देव दीपावली के मुख्य आकर्षणों में इस वर्ष संगम क्षेत्र में सैंड आर्ट, सेल्फी जोन और लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को इन कार्यक्रमों की प्रभावी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हर सेक्टर में मौजूद होंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट
उन्होंने कहा कि दीपदान के दौरान प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टर में दीप प्रज्वलन कीपीटी व्यवस्था की स्वयं देखरेख करेंगे, जिससे पूरा आयोजन आकर्षक और समन्वित दिखे। निरीक्षण के दौरान नगर निगम, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, पुलिस, जल पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: High Court News: डीएलएड प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश की अर्हता स्नातक रखने का शासनादेश बहाल
यह भी पढ़ें: High Court News: संदिग्ध लेन-देन पर बैंक खाता फ्रीज करा सकती है पुलिसः हाई कोर्ट
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us