/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/11/img-20251010-wa0027-2025-10-11-09-41-29.jpg)
मण्डलायुक्त ने सिक्स लेन पुल निर्माण का किया निरीक्षण, जून 2026 तक हर हाल में पूरा करने के दिए निर्देश Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मलाक हरहर से बेली तक बन रहे सिक्स लेन ब्रिज के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता से समझौता किए बिना तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर एसपीएस कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रा. लि. के इंजीनियरों से अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गंगा नदी के किनारे तक निर्माणाधीन पिलरों और डेक स्लैब के कार्यों को करीब से देखा और निर्माण की गुणवत्ता का जायजा लिया। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सहायक अधिशासी अभियंता वरुण वार्ष्णेय ने मण्डलायुक्त को बताया कि ईपी-4 पिलर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और निर्धारित समय के भीतर इसे पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिक्स लेन ब्रिज का पूरा निर्माण कार्य जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
मंडलायुक्त ने कहा किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि पिलरों के साथ-साथ सेगमेंट निर्माण और ऊपरी ढांचे का कार्य भी समान गति से आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्यों में यदि किसी प्रकार के अतिरिक्त संसाधन या तकनीकी सहयोग की आवश्यकता हो तो कार्यदायी संस्था तत्काल उसकी व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने सेतु निगम, जल निगम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्थल का नियमित रूप से निरीक्षण करें और निर्माण एजेंसी के साथ सतत समन्वय बनाते हुए कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने मेला प्राधिकरण को भी निर्देश दिया कि वे पुल निर्माण की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करें और समय-समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि यह पुल प्रयागराज के विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है, इसलिए सभी विभाग साझा जिम्मेदारी के साथ इसे समय पर पूरा करने के लिए गंभीरता से कार्य करें।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में एयरफोर्स विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से बंद हुआ रनवे, नागरिक उड़ानें रद्द
यह भी पढ़ें: High Court News: घरेलू झगड़े, में मर क्यों नहीं जाते, कहने से खुदकुशी के लिए उकसाने का अपराध नहीं बनता-हाईकोर्ट
यह भी पढ़ें: Crime News: मेला देखकर लौट रहे दो बाइक सवारों की सड़क हादसे में मौत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us