Advertisment

Prayagraj News : अंदावा में होगा गणपति विसर्जन, डीएम ने देखी व्यवस्था

आगामी गणपति विसर्जन को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अंदावा के पास बने मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20250902-WA0024

अंदावा में गणपति विसर्जन स्थल का निरीक्षण करते डीएम मनीष वर्मा। उन्‍होंने व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिए निर्देश। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। गणपति विसर्जन को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अंदावा के पास बने मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी समय से सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वच्छ जल, प्रकाश व्यवस्था, जनरेटर, वाहनों के आवागमन, जाम की रोकथाम, मोबाइल टॉयलेट, साफ-सफाई, चूने का छिड़काव, रैम्प निर्माण तथा सतर्कता संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गहरे पानी में किसी को जाने न दिया जाए और लाइफ जैकेट व नाव की व्यवस्था अनिवार्य रूप से हो।

IMG-20250902-WA0025
मूर्ति विसर्जन स्थल के निरीक्षण के दौरान मौजूद अफसरों से जानकारी लेते डीएम मनीष वर्मा। Photograph: (वाईबीएन)

स्वास्थ्य एवं ट्रैफिक विभाग को किया अलर्ट

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस, चिकित्सकों की टीम, दवाएं और नजदीकी अस्पतालों में बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। वहीं पुलिस विभाग को यातायात नियंत्रण, रूट डायवर्जन और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने को कहा गया। नगर निगम को सफाई, फिसलन रोकने के उपाय, प्रतिमाओं को हटाने तथा पर्याप्त मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

Advertisment

विद्युत विभाग को प्रकाश व्यवस्था और वैकल्पिक जनरेटर, जबकि जल निगम को पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। इस दौरान एडीएम सिटी सत्यम मिश्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विसर्जन कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Crime News: मेटा अलर्ट और यूपी पुलिस की साझी मुहिम ने फिर बचाई एक और जान, जानिये क्या था पूरा मामला

यह भी पढ़ें: Crime News: मां दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ी चुनरी जली मिलने से भड़के लोग, पुलिस ने शांत कराया मामला

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News : दिव्यांगजनों से संबंधित सेवाओं को अधिक प्रभावी और संवेदनशील बनाने के लिए कार्यशाला

latest up news | up news in hindi | up news today | up news hindi | UP news 2025 | up news live | prayagraj | Prayagraj News | Ganpati Festival Trends

Ganpati Festival Trends Prayagraj News prayagraj up news live UP news 2025 up news hindi up news today up news in hindi latest up news up news
Advertisment
Advertisment