/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/img-20251105-wa0017-2025-11-05-09-58-52.jpg)
माघ मेला अधिकारी ऋषिराज प्रभार संभालते ही तैयारियों का लिया जायजा। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।शासन के निर्देश पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के उपाध्यक्ष ऋषिराज ने माघ मेला अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार मेला प्राधिकरण कार्यालय में ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर माघ मेला 2026 की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। अधिकारियों ने अवगत कराया कि अब तक लगभग 70 से 80 प्रतिशत टेंडर आमंत्रित किए जा चुके हैं, और जिन स्थानों से बाढ़ का पानी घट गया है, वहां भूमि समतलीकरण (लेवलिंग) का कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है। प्रभार ग्रहण के उपरांत मेलाधिकारी ऋषिराज ने मेला प्राधिकरण कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों पर हो रहे कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों से संवाद किया। उन्होंने आई-ट्रिपल-सी (Integrated Command and Control Centre) का भी निरीक्षण किया तथा माघ मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन और सर्विलांस सिस्टम के संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
विभागों को तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश
इसके बाद मेला अधिकारी ने संगम नोज, झूंसी और छतनाग सहित माघ मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने उन स्थानों पर भूमि समतलीकरण कार्यों की प्रगति देखी और जहां भी पोंटून पुल निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सकता है, उसे शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मेलाधिकारी ऋषिराज ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि माघ मेला 2026 की तैयारियों में तेजी लाई जाए और निर्धारित समय सीमा में सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि माघ मेला प्रयागराज की आस्था और व्यवस्था की पहचान है, अतः प्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी तत्परता और समन्वय के साथ करे, ताकि आगामी मेला सकुशल, स्वच्छ और भव्य रूप से संपन्न कराया जा सके।
यह भी पढ़ें: High Court News: डीएलएड प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश की अर्हता स्नातक रखने का शासनादेश बहाल
यह भी पढ़ें: High Court News: संदिग्ध लेन-देन पर बैंक खाता फ्रीज करा सकती है पुलिसः हाई कोर्ट
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us