/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/29/img-20250929-wa0022-2025-09-29-22-36-00.jpg)
सरस सभागार में तिलहन वर्कशॉप, वैज्ञानिकों ने बताए उत्पादन बढ़ाने के उपाय Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। किसानों को उन्नत खेती और तिलहन उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से विकास भवन के सरस सभागार में एक दिवसीय वर्कशॉप एवं खरीफ तिलहन मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ हर्षिका सिंह ने की। दीप प्रज्ज्वलन कर सीडीओ ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीडीओ ने कहा कि कृषि विभाग समय-समय पर मेलों और गोष्ठियों का आयोजन करता है ताकि किसान भाई-बहन नई तकनीक और खेती की विधियों से जुड़ सकें। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे तिलहन की खेती के नवीन तरीकों को अपनाकर बेहतर उत्पादन लें।
अफसरों ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
उप कृषि निदेशक ने किसानों को पीएम किसान योजना, तिलहन योजना और अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभाग किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रगतिशील किसानों का प्रशिक्षण कराता है ताकि वे अपने क्षेत्र में अन्य किसानों को भी जागरूक कर सकें। उद्यान विभाग के अजय कुमार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, ड्रिप सिंचाई और एकीकृत बागवानी योजनाओं के तहत ड्रैगन फ्रूट की खेती पर सब्सिडी की जानकारी दी।
कृषि वैज्ञानिकों ने भी दिए सुझाव
शुआट्स के वैज्ञानिक डॉ. विक्रम सिंह ने सरसों की फसल में माहू कीट से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि 1 मिलीलीटर नीम का तेल 1 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करने से माहू का प्रकोप रोका जा सकता है। डॉ. मदन सेन ने किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन की तकनीक समझाई। उन्होंने फसल चक्र, राइजोबियम कल्चर और खरपतवार नियंत्रण के उपाय अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, सहायक निदेशक (मृदा परीक्षण/कल्चर), शुआट्स के वैज्ञानिक डॉ. मदन सिंह व डॉ. विक्रम सिंह समेत कृषि विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान-बहनें मौजूद रहीं। संचालन श्रीमती प्रीति त्रिपाठी ने किया।
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के नाम से बनाई गईं फर्जी वेबसाइटें, ठगी की हो सकती है कोशिश, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दर्ज कराया मुकदमा
यह भी पढ़ें: साइबर ठगों ने की वारदात, अश्लील वीडियो देखने की धमकी देकर महिला से वसूले 57 हजार
यह भी पढ़ें: प्रयागराज के इंजीनियर ने गुुरुग्राम में पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, फिर किया सुसाइड