Advertisment

Prayagraj News: प्रयागराज–चित्रकूट हाईवे परियोजना को मिलेगी नई रफ्तार, एनएचएआई सदस्य ने की उच्चस्तरीय समीक्षा

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की प्रयागराज-चित्रकूट हाईवे परियोजना को लेकर गांधी सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एनएचएआई के सदस्य (प्रशासन) विशाल चौहान ने की।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251113-WA0018

प्रयागराज–चित्रकूट हाईवे परियोजना को मिलेगी नई रफ्तार, एनएचएआई सदस्य ने की उच्चस्तरीय समीक्षा Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की प्रयागराज-चित्रकूट हाईवे परियोजना को लेकर गांधी सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एनएचएआई के सदस्य (प्रशासन) विशाल चौहान ने की। जिसमें में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सदस्य प्रशासन चौहान ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा चित्रकूट–प्रयागराज–वाराणसी को जोड़ने के लिए एक नए 4/6 लेन एवं प्रवेश-नियंत्रित ग्रीन फील्ड राजमार्ग की योजना को अंतिम रूप देने की दिशा में कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह परियोजना न केवल क्षेत्रीय संपर्क को सुदृढ़ करेगी, बल्कि उत्तर प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों के आर्थिक विकास में भी नई गति प्रदान करेगी।

ट्रैफिक मैनेजमेंट की चुनौतियां होंगी कम

उन्होंने कहा कि यह नया राजमार्ग मौजूदा चित्रकूट–प्रयागराज मार्ग के अतिरिक्त होगा और इसके माध्यम से चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर एवं वाराणसी जैसे प्रमुख जिलों तक यात्रा सुगम, समयबद्ध और सुरक्षित हो सकेगी। परियोजना के पूर्ण होने से बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों की पूर्वांचल से आवाजाही आसान होगी तथा व्यापार, पर्यटन और निवेश के नए अवसर पैदा होंगे। बैठक के दौरान कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर महाकुंभ 2025 के संदर्भ में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि नए प्रस्तावित राजमार्ग के एलाइनमेंट को इस तरह निर्धारित किया जाए कि बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश और मिर्जापुर की दिशा से आने वाले यातायात को सुचारु रूप से प्रयागराज में प्रवेश मिल सके तथा नैनी ब्रिज पर ट्रैफिक मैनेजमेंट की चुनौतियाँ कम हों। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रस्तावित हाईवे के एलाइनमेंट निर्धारण को लेकर अपने-अपने सुझाव रखे।

सेतु निगम ने गंगा एवं यमुना पर प्रस्तावित नए पुलों की दी जानकारी

इस दौरान सेतु निगम के अधिकारियों ने जनपद में गंगा एवं यमुना पर प्रस्तावित नए पुलों की जानकारी दी। श्री चौहान ने निर्देश दिया कि इस नए राजमार्ग का एलाइनमेंट सेतु निगम के प्रस्तावित सेतुओं और अन्य परियोजनाओं से जोड़ते हुए तैयार किया जाए, ताकि सभी परियोजनाओं की उपयोगिता अधिकतम हो सके। इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी एनएचएआई एस.के. आर्य, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऋषिराज, अपर मेलाधिकारी दयानंद, परियोजना प्रबंधक सेतु निगम अनिरुद्ध यादव, अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र, तथा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजित सिंह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रयागराज-चित्रकूट हाईवे परियोजना को शीघ्र गति प्रदान करते हुए जनहित, सुगमता और रणनीतिक यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखकर इसका एलाइनमेंट अंतिम रूप से तय किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: High Court News: वन विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक व क्षेत्रीय निदेशक को आपराधिक अवमानना नोटिस

Advertisment

यह भी पढ़ें: High Court News: समय से जवाब न दाखिल होने पर अपर मुख्य सचिव गृह तलब

यह भी पढ़ें:High Court News: हत्या के मामले में सजा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जजों में मतभेद, एक जज ने बरी किया, दूसरे ने उम्रकैद की सजा बरकरार रखी

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment