/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/nirvachan-aayog-2025-09-23-20-44-41.png)
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की तैयारी शुरू
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत यह पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 04 नवंबर 2025 से 07 फरवरी 2026 तक संचालित होगा। इस दौरान 04 नवंबर से 04 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र (Enumeration Form) वितरित किया जाएगा, जिसके पृष्ठ भाग पर सूचना पत्रक (Information Sheet) मुद्रित रहेगा। बूथ लेवल अधिकारी (BLO) मतदाताओं के घर-घर जाकर यह प्रपत्र वितरित करेंगे तथा मतदाताओं से भरे हुए और हस्ताक्षरित प्रपत्र पुनः एकत्र करेंगे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
विशेष पुनरीक्षण की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ERO) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के प्रत्येक चरण को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदेय स्थल (Polling Station) पर बूथ लेवल अधिकारी (BLO) का पद रिक्त न रहे। साथ ही किसी एक BLO को एक से अधिक बूथों का दायित्व न दिया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को भी यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उनके अधीनस्थ BLO पुनरीक्षण कार्यों के दौरान उपस्थित रहें। उन्होंने बताया गया कि यह पुनरीक्षण मतदाता सूची की शुद्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है, ताकि आगामी चुनाव में सभी पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: High Court News: डीएलएड प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश की अर्हता स्नातक रखने का शासनादेश बहाल
यह भी पढ़ें:High Court News: संदिग्ध लेन-देन पर बैंक खाता फ्रीज करा सकती है पुलिसः हाई कोर्ट
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us