Advertisment

Prayagraj News: आजम खां की रिहाई पर सपाइयों ने बांटी मिठाई, जताई खुशी

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व संस्थापक सदस्य मोहम्मद आजम खां को 23 माह बाद जेल से रिहाई पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20250924-WA0012

आजम खां की रिहाई के बाद प्रयागराज सपा कार्यालय में मिठाई खिलाकर खुशी मनाते सपा नेता और कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व संस्थापक सदस्य मोहम्मद आजम खां को 23 माह बाद जेल से रिहाई पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सोमवार को सपा जिला कार्यालय जार्जटाउन में जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव और महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अगुवाई में बड़ी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ता जुटे और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

लोकतंत्र और न्यायपालिका की हुई जी

जिला अध्यक्ष अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन और एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव ने आजम खां की रिहाई को लोकतंत्र व न्यायपालिका की जीत बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों ने आजम खां और सपा नेताओं को प्रताड़ित करने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन कानून ने सच और न्याय का साथ दिया। इस मौके पर मौजूद नेताओं ने कहा कि यह रिहाई केवल एक व्यक्ति की नहीं बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक व्यवस्था पर आस्था की जीत है। जश्न में शामिल प्रमुख नेताओं में राम सुमेर पाल, वकार अहमद, मोहम्मद अहमद, कमर आलम, मो. कौशल, नेहाल कादरी, शांति प्रकाश पटेल, अमरनाथ, बृज लाल यादव, सुरेश यादव, ताजिब, जीशान, रंग बहादुर, जगदीश, कुलदीप, खिन्नी लाल पासी, आशुतोष, अमरनाथ प्रजापति, योगेश पाल, डॉ. अरविंद वर्मा, राम अवध पाल, संतोष यादव, देवी लाल, दिलशाद और अनिरुद्ध पाल समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: 558 राजकीय सहायता प्राप्त मदरसों की जांच पर रोक

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद में कथित वुजूखाना के सर्वेक्षण की मांग वाली याचिका पर सुनवाई अब 7 अक्टूबर को

यह भी पढ़ें: आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, चोर समझकर पीट-पीटकर कर हत्या

Advertisment
prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment