Advertisment

Prayagraj News: जीएसटी दरों में बदलाव पर व्यापारियों के साथ राज्य कर विभाग की बैठक सम्पन्न

भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 22 सितम्बर 2025 से जीएसटी की दरों में किए गए व्यापक परिवर्तन के बाद आम जनता को इसका लाभ सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से राज्य कर विभाग ने व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

author-image
Abhishak Panday
GST में बड़ा धमाका!

GST में बड़ा धमाका! Photograph: (Google)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 22 सितम्बर 2025 से जीएसटी की दरों में किए गए व्यापक  परिवर्तन के बाद आम जनता को इसका लाभ सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से राज्य कर विभाग ने व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। यह बैठक अपर आयुक्त राज्य कर प्रयागराज जोन, राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में इंदिरा भवन सिविल लाइंस स्थित जोनल सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में शिकायतें सामने आईं कि कुछ विक्रेता अभी भी पुरानी जीएसटी दरों पर ही वस्तुओं की बिक्री कर रहे हैं। इस पर व्यापारी बंधुओं से अपील की गई कि वे शासन की मंशा के अनुरूप नई दरों को लागू करें और दरों में कमी का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में सहयोग दें।

व्यापारियों ने कहा जनता को मिलेगा लाभ

व्यापारी संगठनों ने आश्वस्त किया कि वे सघन जनजागरण अभियान चलाएंगे और पूरी तरह प्रयास करेंगे कि आम जनता को नई दरों का लाभ मिल सके तथा इस प्रकार की शिकायतें पुनः न आएं। साथ ही, उन्होंने जीएसटी में संशोधन से संबंधित सुझाव भी विभाग को उपलब्ध कराने का संकल्प व्यक्त किया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और अंत में यह निर्णय लिया गया कि जीएसटी दरों में हुए परिवर्तन का लाभ आम जनता तक हर हाल में पहुंचाया जाएगा। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों में अवंतिका टंडन (अध्यक्ष, महिला व्यापार मंडल सिविल लाइंस), पल्लवी अरोड़ा (महासचिव, महिला व्यापार मंडल), राणा चावला (अध्यक्ष, प्रयाग व्यापार मंडल), सुशील खरबंदा (अध्यक्ष, सिविल लाइंस व्यापार मंडल), राजीव कृष्ण श्रीवास्तव (प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल), अनिमेष अग्रवाल (अध्यक्ष, शाहगंज सर्व व्यापार मंडल), धनंजय सिंह (अध्यक्ष, मुण्डेरा व्यापार मंडल), अशीष कुमार गुप्ता (अध्यक्ष, उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल), अजय कुमार जायसवाल (अध्यक्ष, फाफामऊ गंगापार उद्योग व्यापार मंडल), आशीष जायसवाल (अध्यक्ष, संयुक्त आदर्श व्यापार मंडल नवाबगंज प्रयागराज) सहित अनेक पदाधिकारी और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के नाम से बनाई गईं फर्जी वेबसाइटें, ठगी की हो सकती है कोशिश, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दर्ज कराया मुकदमा

यह भी पढ़ें:  साइबर ठगों ने की वारदात, अश्लील वीडियो देखने की धमकी देकर महिला से वसूले 57 हजार

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रयागराज के इंजीनियर ने गुुरुग्राम में पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, फिर किया सुसाइड

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment