Advertisment

Prayagraj News: प्रयागराज को बाल श्रम मुक्त बनाने का लक्ष्य, श्रम विभाग को मिली नई जिम्मेदारियां

श्रम विभाग से संबंधित विभिन्न समितियों जनपद स्तरीय श्रम बंधु, बाल श्रम उन्मूलन समिति, टास्क फोर्स, बंधुआ श्रम सतर्कता समिति एवं अनुग्रह राशि मॉड्यूल समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20250930-WA0010

वर्ष 2027 तक जनपद को बाल श्रम मुक्त करने का रखा गया लक्ष्य Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। श्रम विभाग से संबंधित विभिन्न समितियों जनपद स्तरीय श्रम बंधु, बाल श्रम उन्मूलन समिति, टास्क फोर्स, बंधुआ श्रम सतर्कता समिति एवं अनुग्रह राशि मॉड्यूल समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रयागराज ने की। बैठक में सहायक श्रमायुक्त डॉ. संजय कुमार लाल ने कार्यसूची के बिंदु वार विषयों पर चर्चा कर समिति सदस्यों का मार्गदर्शन किया।

2027 तक जनपद को बाल श्रम मुक्त करने का लक्ष्य 

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं का निस्तारण समय से सुनिश्चित किया जाए। पंजीकृत श्रमिकों का नवीनीकरण व नए पंजीकरण अधिक से अधिक कराए जाएं। उपकर सेस पोर्टल पर फीडिंग न करने वाले विभाग एवं संस्थाएं आगामी बैठक से पहले अनिवार्य रूप से इसे पूरा करें। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मासिक लक्ष्य पूर्ण करें और बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत निरीक्षण एवं चिन्हांकन में तेजी लाएं ताकि वर्ष 2027 तक जनपद को बाल श्रम मुक्त किया जा सके। बंधुआ श्रम के पुराने लंबित समरी ट्रायल निस्तारित किए जाएं। इसके साथ ही दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 व मोटर परिवहन कर्मकार अधिनियम 1961 के अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर अधिकतम पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए।

   मुख्य विकास अधिकारी ने एक्स-ग्रेशिया योजना एवं प्लेटफॉर्म एवं गिग वर्कर्स योजना के तहत पंजीकरण और आवेदन बढ़ाने पर जोर देते हुए इनके व्यापक प्रचार-प्रसार तथा कैंप आयोजित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में उपायुक्त राष्ट्रीय रोजगार आजीविका मिशन, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला सेवायोजन अधिकारी, ईस्टर्न चैंबर ऑफ कॉमर्स से विनय कुमार टंडन, जिला महिला व्यापार मंडल से अवंतिका टंडन, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के नाम से बनाई गईं फर्जी वेबसाइटें, ठगी की हो सकती है कोशिश, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दर्ज कराया मुकदमा

Advertisment

यह भी पढ़ें: साइबर ठगों ने की वारदात, अश्लील वीडियो देखने की धमकी देकर महिला से वसूले 57 हजार

यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक काली स्वांग, हजारों की भीड़ के बीच पिस्टल से सर्राफ ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मचा हड़कंप

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment