Advertisment

Prayagraj News: जीएसटी दरों में कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचे, जिलाधिकारी

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संगम सभागार में जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक ली। बैठक में विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारी एवं राज्य कर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20250925-WA0005

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संगम सभागार में जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक ली। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संगम सभागार में जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक ली। बैठक में विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारी एवं राज्य कर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जीएसटी दरों में किए गए व्यापक परिवर्तन से आमजनमानस और व्यापारियों को होने वाले लाभों की जानकारी देना और इसका उपभोक्ताओं तक लाभ सुनिश्चित करना रहा। डीएम ने बताया कि 1 जुलाई 2017 से लागू जीएसटी में अब बड़े बदलाव किए गए हैं। पूर्व में जीएसटी की 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की दरें लागू थीं, जिनमें से 12 और 28 प्रतिशत के स्लैब को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। अब केवल दो प्रमुख दरें 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत ही लागू होंगी। उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और व्यापारियों की बिक्री में भी वृद्धि होगी।

उपभोक्ताओं तक लाभ पहुंचाना अनिवार्य

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर आने वाले ग्राहकों को जीएसटी दरों में हुए बदलावों की जानकारी दें और सुनिश्चित करें कि सभी उत्पादों को नई दरों पर ही बेचा जाए। उन्होंने कहा कि जीएसटी टैक्स रेट में कमी का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए। इसके लिए व्यापारियों का सहयोग जरूरी है। बैठक के दौरान व्यापारियों द्वारा जीएसटी दरों व पुराने स्टॉक से जुड़े प्रश्न उठाए गए। इस पर अधिकारियों ने बताया कि 22 सितम्बर से पूर्व के रखे गए स्टॉक पर व्यापारियों को पूर्ववत आईटीसी का लाभ मिलता रहेगा और समाधान व्यापारियों को एक प्रतिशत की दर से नियमानुसार कर देना होगा। होटल व्यवसाय से जुड़े मुद्दों पर जिलाधिकारी ने कहा कि होटल मालिक घटे हुए रेट का लाभ पर्यटकों व ग्राहकों तक पहुंचाएं ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिले और आमजन को भी फायदा हो।

बैठक में प्रमुख लोग रहे उपस्थित

बैठक में प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राणा चावला, जिला महिला व्यापार मंडल प्रयागराज की अध्यक्ष अवंतिका टंडन, महासचिव पल्लवी अरोड़ा, प्रदेश महासचिव उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रयागराज राजीवकृष्ण श्रीवास्तव, अधिवक्ता विक्रमजीत सिंह भदौरिया, प्रयागराज होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, प्रयागराज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी, फाफामऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता सहित कई सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे। राज्य कर विभाग से संयुक्त आयुक्त अच्छेलाल विश्वकर्मा, उपायुक्त विधुशेखर पांडेय, संजय कुमार व अन्य अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद में कथित वुजूखाना के सर्वेक्षण की मांग वाली याचिका पर सुनवाई अब 7 अक्टूबर को

Advertisment

यह भी पढ़ें: आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, चोर समझकर पीट-पीटकर कर हत्या

यह भी पढ़ें: नौकरी का झांसा देकर 25 युवकों को बनाया बंधक, मारपीट कर वसूले 26-26 हजार रुपए, 15 आरोपी गिरफ्तार

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment