/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/img-20251104-wa0024-2025-11-04-11-43-43.jpg)
जिलाधिकारी ने सर्किल रेट की समीक्षा में दिए निर्देश, मूल्यांकन सूची में न हो कोई भ्रम या विसंगतिल Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।जनपद में सर्किल रेट (मूल्यांकन दर) के निर्धारण एवं संशोधन से संबंधित विषय पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने सर्किल रेट के संबंध में प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों पर गहन विचार-विमर्श किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समिति को निर्देशित किया कि संपूर्ण जनपद के लिए प्रस्तावित एक समान सामान्य निर्देशों का पुनः सतर्कता से परीक्षण किया जाए, ताकि इन निर्देशों में कोई भी त्रुटि या अस्पष्टता न रह जाए। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन सूची इस प्रकार तैयार की जाए कि आम नागरिक को उसे समझने में किसी भी प्रकार का भ्रम या संदेह न हो।
सभी प्रस्तावों पर विचार कर अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए
उन्होंने आगे कहा कि यदि विगत वर्षों में जारी सामान्य निर्देशों में कोई विसंगति पाई गई हो, तो उसका निराकरण अनिवार्य रूप से किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी उपनिबंधकों को भी निर्देश दिया कि यदि उनके क्षेत्र की प्रचलित मूल्यांकन सूची में कोई त्रुटि या विसंगति उनके संज्ञान में आई हो तो उसका पुनः परीक्षण करते हुए सुधार का प्रस्ताव समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि पारदर्शिता और जनसुलभता प्रशासन की प्राथमिकता है, इसलिए सर्किल रेट निर्धारण की प्रक्रिया पूरी तरह सटीक, स्पष्ट और जनहित में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा सभी प्रस्तावों पर विचार कर यथाशीघ्र अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि आगामी वित्तीय वर्ष के लिए दरें समय से प्रभावी की जा सकें। समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीता सिंह, एआईजी स्टाम्प तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: High Court News: डीएलएड प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश की अर्हता स्नातक रखने का शासनादेश बहाल
यह भी पढ़ें:High Court News: संदिग्ध लेन-देन पर बैंक खाता फ्रीज करा सकती है पुलिसः हाई कोर्ट
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us