/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/img-20251027-wa0036-2025-10-27-21-21-28.jpg)
छठ पूजा की तैयारियों को लेकर डीएम मनीष कुमार बलुवाघाट बारादरी निरीक्षण करने पहुंचे। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में होने वाले पवित्र सूर्य षष्ठी डाला छठ पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को शहर के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने संगम नोज, गऊघाट, बलुआघाट, दशाश्वमेघ घाट सहित अन्य घाटों पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/img-20251027-wa0037-2025-10-27-21-24-45.jpg)
डीएम ने श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत की गई प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, गोताखोरों की तैनाती, बैरिकेटिंग, चेंजिंग रूम, मोबाइल टॉयलेट तथा सुरक्षा उपायों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
सभी अफसरों को मुस्तैद रहने के दिए निर्देश
उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, वहीं नगर निगम को घाटों की साफ-सफाई एवं कचरा निस्तारण पर विशेष ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को यातायात व्यवस्था, पार्किंग और सुरक्षा के लिए मुकम्मल इंतजाम करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गहरे पानी के स्थानों पर लगाए गए साइनेज बोर्ड और बैरिकेटिंग का भी निरीक्षण किया और वहां सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित घाटों का व्यक्तिगत रूप से भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने बताया कि छठ पर्व के दौरान भीड़ को देखते हुए एम्बुलेंस, स्वास्थ्य कर्मी एवं सुरक्षा बलों की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त साई तेजा, अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव सहित नगर निगम, पुलिस, जल संस्थान और विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में दो दिनों में दो नीलगाय और एक बकरी को निगला अजगर, ग्रामीणों में दहशत
यह भी पढ़ें: गैंगरेप- मतांतरण के मुख्य आरोपी शाह आलम के कोहिनूर ढाबे पर Bulldozer Action
यह भी पढ़ें: Crime News: रावेन्द्र पासी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अली मुठभेड़ में गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us