Advertisment

Prayagraj News: मण्डलायुक्त ने माघमेला से पहले इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन और अतिरिक्त बस संचालन के दिए निर्देश

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार को गांधी सभागार में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज बोर्ड की समीक्षा की। जिसमें शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251113-WA0039

मण्डलायुक्त ने माघमेला से पहले इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन और अतिरिक्त बस संचालन के दिए निर्देश। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार को गांधी सभागार में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज बोर्ड की समीक्षा की। जिसमें शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान आरएम रोडवेज द्वारा यह जानकारी दी गई कि इलेक्ट्रॉनिक बसों के चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने हेतु बमरौली, फाफामऊ एवं अंदावा क्षेत्रों के आसपास दो स्थानों की पहचान की गई है। इसके साथ ही बस डिपो के लिए एक उपयुक्त स्थल भी चिन्हित किया गया है। इस पर मण्डलायुक्त ने संबंधित विभागों को भूमि चिन्हीकरण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिटी बसों का संचालन ऐसे मार्गों पर किया जाए जहां यात्रियों की संख्या अधिक हो और सेवा आर्थिक रूप से लाभदायक सिद्ध हो। साथ ही शहर में सार्वजनिक परिवहन को सुलभ और प्रभावी बनाने के लिए सभी रूटों का पुनर्मूल्यांकन करने पर बल दिया।

माघमेला से पहले संचालन शुरू करने के निर्देश

मण्डलायुक्त ने आगामी माघ मेला-2026 को ध्यान में रखते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत अतिरिक्त बसों की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए, ताकि आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार करने और उसकी समयबद्ध समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, नगर आयुक्त सांई तेजा, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऋषिराज, डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में शहर में चल रही सिटी बस सेवा के विस्तार, इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, एवं मेला क्षेत्र में बस संचालन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने भरोसा जताया कि आने वाले महीनों में प्रयागराज की सिटी बस सेवा को और अधिक सुदृढ़, सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: High Court News: समय से जवाब न दाखिल होने पर अपर मुख्य सचिव गृह तलब

यह भी पढ़ें:High Court News: हत्या के मामले में सजा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जजों में मतभेद, एक जज ने बरी किया, दूसरे ने उम्रकैद की सजा बरकरार रखी

Advertisment

यह भी पढ़ें: High Court News: वन विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक व क्षेत्रीय निदेशक को आपराधिक अवमानना नोटिस

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment