Advertisment

Prayagraj News: उच्च शिक्षा के लक्ष्य की प्राप्ति में मुक्त विश्वविद्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण : राज्यपाल

उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज का 20 वां दीक्षान्त समारोह सोमवार को सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20250916-WA0005

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मक्त विश्विद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में मौजूद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल। Photograph: (वाई बीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज का 20 वां दीक्षान्त समारोह सोमवार को सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने की। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि उच्च शिक्षा के लक्ष्य की प्राप्ति में मुक्त विश्वविद्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण है। 

IMG-20250916-WA0003
दीक्षांत समारोह में 28,421 शिक्षार्थियों को प्रदान की गई उपाधी। Photograph: (वाईबीएन)

उन्होंने कहा कि समाज के कम से कम 50 प्रतिशत युवाओं की पहुंच उच्च शिक्षा तक होनी चाहिए। इसके लिए मुक्त विश्वविद्यालय को अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। ऑनलाइन शिक्षा और डिजिटल संसाधनों का अधिक से अधिक प्रयोग करके ही शिक्षा को दूरस्थ क्षेत्रों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सकता है।

पर्यावरण संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी

राज्यपाल ने बिगड़ते पर्यावरण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत पर्यावरण संरक्षण संबंधी नाटिका की सराहना की। साथ ही महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी वैक्सीनेशन अभियान में जनसहभागिता की अपील की और अधिकारियों से इसमें सक्रिय सहयोग देने को कहा। मुख्य अतिथि प्रो. उमा कांजीलाल कुलपति इग्नू नई दिल्ली ने वर्चुअल संबोधन में कहा कि भारत आज अंतरिक्ष विज्ञान, कृषि, सुरक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहा है। युवाओं को इस विकास यात्रा में अपनी ऊर्जा और ज्ञान से योगदान देना चाहिए।

Advertisment

                विशिष्ट अतिथि योगेंद्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा, वर्चुअल लैब्स और डिजिटल पुस्तकालय जैसी सुविधाएं शिक्षा के स्वरूप को बदल रही हैं। आने वाले समय की चुनौतियों जैसे जलवायु परिवर्तन, बेरोजगारी और सामाजिक असमानता से निपटने के लिए सजग और शिक्षित नागरिकों की आवश्यकता है। राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक अर्थ है ज्ञान को जीवन से जोड़ना। उन्होंने विद्यार्थियों से संस्कार और मूल्यों को आत्मसात कर समाज व राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य और बाबूलाल तिवारी, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह, पूर्व कुलपति प्रो. पृथ्वीश नाग, महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि टीना, इलाहाबाद संग्रहालय निदेशक राजेश प्रसाद, उपेंद्र सिंह और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

28 हजार से अधिक शिक्षार्थियों को उपाधि

समारोह में दिसम्बर 2024 और जून 2025 सत्र की परीक्षाओं में उत्तीर्ण 28,421 शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। इनमें 17,268 पुरुष, 11,152 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। उपाधियों एवं अंकपत्रों को डिजीलॉकर में भी अपलोड किया गया।

उमा यादव को कुलाधिपति स्वर्ण पदक

इस अवसर पर राज्यपाल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या की बीएससी छात्रा उमा यादव को कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया। उमा यादव ने बीएससी में प्रथम श्रेणी प्राप्त कर स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के सभी शिक्षार्थियों में सर्वोच्च अंक हासिल किए। स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर विभिन्न विद्याशाखाओं के 14 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, जबकि 12 मेधावी विद्यार्थियों को दानदाता स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।

दीक्षान्त समारोह की विशेषताएं

Advertisment

- समारोह में 27 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए, जिनमें 15 छात्राओं और 12 छात्रों ने बाजी मारी।

- 12 मेधावी विद्यार्थियों को दानदाता स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

- दीक्षान्त समारोह से पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों में भाषण, चित्रकला और कहानी प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। विजेताओं को कुलाधिपति ने मंच से पुरस्कृत किया।

- इस अवसर पर इलाहाबाद संग्रहालय और विश्वविद्यालय के बीच संग्रहालय अध्ययन का कोर्स शुरू करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

Advertisment

- स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच स्कूली छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन भी लगाई गई।

- समारोह भारतीय पारंपरिक परिधान में सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़ें:फर्जी कंपनी “रिचार्ज पे” का भंडाफोड़, ठगी गिरोह का आसिफ गिरफ्तार, सरगना कासिफ फरार

यह भी पढ़ें: लावारिश लाश की गुत्थी उलझी, गायब युवक के परिजनों ने डीएनए टेस्ट की उठाई मांग

यह भी पढ़ें: पूर्व ब्लाक प्रमुख पर जानलेवा हमला, माफिया अतीक के करीबियों पर आरोप

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment