/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/1002480820-2025-07-07-07-57-27.jpg)
रामपुर में दीवार गिरने क्षतिग्रस्त हुई कारें। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के रामपुर शहर में सोमवार तड़के हुई बारिश लोगों को आफत बन गई। एक दीवार गिरने कई कार और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं शहर के अधिकांश इलाके में जल जमाव से हाहाकार मचा हुआ है।
रामपुर में रविवार रात से बारिश शुरू हुई लेकिन सोमवार सुबह तड़के तेजी पकड़ गई। घनघोर बारिश से शहर के कई इलाके जल जमाव से ग्रस्त हो गए। सड़कों पर पानी अधिक होने से बच्चे स्कूल नहीं जा सके। कई लोगों के दोपहिया वाहन पानी में बंद हो गए। जिससे आवागमन प्रभावित हो गया। लोगों को घरों में कैद होकर बैठना पड़ गया। बिलासपुर रोड पर बमनपुरी के पास पुरानी दीवार से सटाकर खड़े किए गए वाहन कई कारों और टाटा मैजिक के ऊपर पुरानी दीवार गिर गई। जिससे कारें और वान क्षतिग्रस्त हो गए। घेर तोता, जेल रोड, शाहबाद गेट, अस्पताल के पास, किला रोड, बाजार नसरुल्ला खां समेत अधिक चहल पहल वाले इलाकों पानी भरने से लोग परेशान हैं। नगर पालिका की ओर से पानी निकासी के कोई इंतजाम नहीं हैं। लोग परेशान ओ रहे हैं। जीशान का कहना है कि बच्चों को छोड़ने स्कूल नहीं जा सके। वहीं मोहम्मद नवी शेर कहते हैं की पानी में स्कूटी बंद हो गई जिससे बहुत परेशानी हुई ।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/img-20250707-wa0098-2025-07-07-08-02-11.jpg)
यह भी पढ़ें-
Rampur News:रामपुर में आज दिन में 90% बारिश की संभावना, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन
Rampur News : तीन देशों के राजदूतों ने रामपुर के इमामबाड़ा कोठी खासबाग में देखा छुरियों का मातम
Rampur News: 300 करोड़ से रामपुर में 250 सड़के होंगी चकाचक, फर्राटे से दौड़ेंगे वाहन