/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/whatsapp-ima-2025-07-05-16-42-12.jpeg)
लोक निर्माण विभाग कार्यालय। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लोक निर्माण विभाग 300 करोड रुपए से ढाई सौ सड़कों की हालत सुधरेगी। यह वह सड़के हैं जो काफी समय से खराब चल रही है।
जिले मे सड़को की हालत किसी से छिपी है। तमाम सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। मुझे हालत तब है कि निर्माण कराए जाने पर हर साल करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। मगर हालत फिर भी नही सुधर रहे है। जिले मे 250 से अधिक सड़के ऐसी है। ग्रामीण और मुख्य मार्गो को जोड़ती हुई की ऐसी सड़के हैं जिनकी लंबे समय से मरम्मत नहीं हुई है ऐसे में लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इन सभी सड़कों की सूरत जल्द ही सुधारी जाएगी। लोक निर्माण विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। ताकि इनका हाल जल्द ही सुधर जाए प्रस्ताव में 250 से अधिक सड़को को शामिल किया गया है। जिनकी लंबाई 341 किलोमीटर है। सड़क निर्माण पर करीब 300 से 300 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड अधिशासी अभियंता केवी सिंह ने बताया कि 300 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनीं आमजन की शिकायतें
Rampur News: इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत रामपुर पहुंचे, नूर महल में हुआ स्वागत
Rampur News: रामपुर में स्पेनिश गायिका प्रोफेसर हुइलिंग का होगा कार्यक्रम
Rampur News: धूमधाम से मनाया गया लायंस क्लब रामपुर रॉयल्स का समारोह