/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/23-2025-10-25-18-12-39.jpeg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता। बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से विकसित की जा रहीं ग्रेटर बरेली और रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर-01 एवं सेक्टर-02 में रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अतिरिक्त रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर-06 एवं सेक्टर-07 की रजिस्ट्री प्रक्रिया माह दिसम्बर, 2025 से शुरू कर दी जायेंगी। रामगंगा नगर आवासीय योजना के सभी अन्य सेक्टरों की रजिस्ट्री प्रक्रिया पहले से प्रारम्भ है। साथ ही ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के सेक्टर-03 एवं सेक्टर-04 की रजिस्ट्री प्रक्रिया माह जनवरी-2026 से प्रारम्भ कर दी जायेंगी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/advt-20-25-2025-10-28-14-43-04.jpg)
बरेली विकास प्राधिकरण ने एक और दो सेक्टर में रजिस्ट्री शुरू, छह व सात की दिसंबर में तो तीन व चार सेक्टर की रजिस्ट्री प्रक्रिया जनवरी में होगी
यह योजना बरेली शहर के सुनियोजित आधुनिक एवं समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जिसके अंतर्गत आवासीय भूखण्डों को आधुनिक सुविधाओं एवं सुदृढ़ आधारभूत संरचना के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है।
आवंटियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी रजिस्ट्री शीघ्रातिशीघ्र करायें ताकि उन्हें स्वामित्व संबंधी अभिलेख प्राप्त हो सकें तथा आगे की विकासात्मक सुविधाओं का लाभ समय पर मिल सके। प्राधिकरण ने रजिस्ट्री प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सरल एवं सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। आवेदक अपनी रजिस्ट्री से संबंधित जानकारी तिथि एवं आवश्यक दस्तावेजों का विवरण बरेली विकास प्राधिकरण के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
बरेली विकास प्राधिकरण अपने सम्मानित आवंटियों को सर्वाेत्तम सेवाएं प्रदान करने एवं शहर के सुनियोजित आधुनिक और हरित विकास हेतु सतत प्रयासरत है। आमजन से अपेक्षा की जाती है कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग प्रदान करें, जिससे बरेली शहर का समग्र विकास और अधिक गति प्राप्त कर सके।
यह भी पढ़ेंः-
नगर निगम : बरेली से लेकर लखनऊ तक लिफाफे और अटैची का खेल, माननीय पास, शहर फेल
Bareilly News: बरेली शहर में बढ़ रहा प्रदूषण, सामान्य से गंभीर स्तर की ओर बढ़ रहा एक्यूआई
Bareilly News: केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे में हुआ अमृत संवाद, स्वच्छता का जगाया अलख
Bareilly News: रेलवे स्टेशनों पर गूंज रहे छठ मइया के गीत, संग गुनगुना रहे यात्री
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
/young-bharat-news/media/member_avatars/2025/09/29/2025-09-29t085630078z-whatsapp-image-2025-09-29-at-12951-pm-1-2025-09-29-14-26-30.jpeg )
 Follow Us
 Follow Us