/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/1002906728-2025-10-17-16-26-24.jpg)
ज्योतिषाचार्य भाग्यराज गुप्त। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
पंच दिवसीय त्योहार दिवाली जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसका आरंभ धनतेरस से होता है। वहीं, भाई दूज के साथ इसका समापन होता है। हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है।
इस दिन धन आगमन और अच्छी सेहत के भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और यक्ष कुबेर देवता की विधि-विधान से पूजा की जाती है। त्रयोदशी का मतलब है 13 गुना बृद्धि होना इसी लिए धनतेरस के दिन खरीदारी करने का भी विशेष महत्व होता है। जिस से आप जो भी शुभ वास्तु सोना, चाँदी, बर्तन, ख़रीदे उसमे तेरह गुना बृद्धि हो जाये इसी लिए इस दिन अशुभ बोलने या कोई भी अशुभ कार्य करने से बचना चाहि। इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा करने से अरोग्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
ज्योतिषाचार्य भाग्यराज गुप्त जी ( ASTRO Bhagyaraj Gupt ) ने बताया की इस बार पीतल का बर्तन खरीद कर उसमे काले गुलाब जामुन रखकर घर लेकर आए और धन के देवता यक्ष कुबेर जी को भोग लगाए इस से धन आने के रास्ते खुलेंगे।
तिथि पर असमंजस
हालांकि, इस बार धनतेरस की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि यह त्योहार 18 को मनाया जाएगा या 19 अक्टूबर को।
18 अक्टूबर, शनिवार के दिन त्रयोदशी तिथि का आरंभ दोपहर में 12 बजकर 20 मिनट से होगा। वहीं, 19 अक्टूबर, रविवार को दोपहर के 1 बजकर 52 मिनट पर त्रयोदशी तिथि समाप्त होगी। शास्त्रों के अनुसार, जिस दिन प्रदोष काल में कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि लगती है। उसी दिन धनतेरस का त्योहार मनाने की परंपरा है। ऐसे में 18 अक्टूबर के दिन यह त्योहार मनाया जाएगा। वहीं, 19 अक्टूबर को भी त्रयोदशी तिथि व्याप्त हो रही है। ऐसे में जो लोग 18 तारीख को खरीदारी न कर पाएं वे 19 तारीख को दोपहर के 1 बजकर 52 मिनट पर भी खरीदारी कर सकते हैं। यानी इस बार आप धनतेरस 18 और 19 अक्टूबर दो दिन मना सकते हैं।
धन के देवता यक्ष है इनकी पूजा का जो महत्व होता वह दोपहर 12 से 3 के बीच शुभ माना गया है इसी लिए लाभ चौघड़िया में दिन के 1 बजकर 31 मिनट से 2 बजकर 57 मिनट तक का समय बहुत ही शुभ है है जिस से इस समय पूजा करने से लाभ की प्राप्ति होगी।
इस बार वाहन खरीदने से बचें
ज्योतिषाचार्य भाग्यराज गुप्त जी ( ASTRO Bhagyaraj Gupt ) ने ये भी कहा की इस बार वाहन खरीद से बचना चाहिए क्योंकि शनिवार को वाहन खरीदने के लिए मनाही है और इस वार धनतेरस शनिवार को पड़ने से वाहन खरीदना शुभ फल नहीं देगा। अब आपको देने जा रहे है धनतेरस का महा उपाय और अगर आपके घर कोई न कोई बीमार रहता है तब आपको अपनी सेहत के लिए सूखा धनिया खरीद कर घर लाना चाहिए उस धनिया का देवों के डॉकटर भगवान धन्वंतरि जी भोग लगाकर कुछ धनिया पीले कपडे की पोटली में बांध कर घर की पूर्व दिशा में लटका दें और वचे हुए को किसी भी रूप में सेवन करें।
यह भी देखें-
Actor ओम पुरी की प्रेरणादायक कहानी: चाय की दुकान से नेशनल अवॉर्ड तक
Bihar Election 2025: VIP चीफ मुकेश सहनी ने छोड़ी चुनावी रेस, कहा – राज्यसभा नहीं, डिप्टी CM बनना है