Advertisment

Gold smuggling: टांडा से भागा तस्करों का फाइनेंसर झोला छाप, मुरादाबाद पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा

रामपुर जनपद के टांडा में सोना तस्करों को कहीं न कहीं शह मिल रही है। शायद इसी लिए पुलिस हाथ डालने से कतराने लगी है। मुरादाबाद पुलिस ने टांडा में छापा मारा तो तस्करों का फाइनेंसर भाग गया, पुलिस के हाथ नहीं चढ़ा।

author-image
Akhilesh Sharma
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। टांडा में सोना तस्करी को बढ़ावा देने वाले फाइनेंसरों पर पुलिस का शिकंजा ढीला होता जा रहा है। नगर का एक जाना माना झोला छाप डाक्टर फाइनेंसर तस्करी के केस में लपेटे में आने के बाद छिपा हुआ था। मुरादाबाद की एसओजी ने टांडा में दबिश दी और उसके भाई को उठाकर पूछताछ की और उसे छोड़ दिया। अब फाइनेंसर झोलाछाप टांडा से भागा हुआ है। लेकिन पुलिस शांत होकर बैठ गई है।

टांडा नगर में सोना तस्करी का धंधा बहुत पुराना है, एक चक्कर में तस्कर करीब 14 लाख रुपये कमाकर लाता है। जबकि महीने में तीन से चार चक्कर तस्कर दुबई और सउदी अरब के करता है। मान भी लिया जाए कि दो चक्कर ही तस्कर ने लगाए हैं तो खर्चा निकालकर 24 से 25 लाख रुपये की कमाई होती है। बहुत से ऐसे तस्कर हैं जिनके पास खुद का पैसा लगाने को नहीं हैं, तो इसके लिए टांडा नगर और आसपास के अवैध कमाई करके साधन संपन्न हुए लोग तस्करों को फाइनेंस कर रहे हैं। इनमें झोलाछाप, कुछ ग्राम प्रधान हैं और कुछ पूर्व प्रधान, उद्योगपति, मुरादाबाद से जमीनों प्लाटिंग का काम करने वाला व्यक्ति, सभासद, के अलावा कई व्यापारी भी सोना तस्करी करा रहे हैं। मूढापांडे में तस्करों के रैकेट के पकड़े जाने के बाद मुरादाबाद पुलिस ही जांच और विवेचना कर रही है। स्थानीय पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे है। स्थानीय पुलिस के फाइनेंसरों से सीधे संबंध हैं। क्योंकि इन फाइनेंसरों में अधिकांश ऐसे हैं जोकि पुलिस से रोज किसी न किसी मामले में सीधे संपर्क में रहते हैं। कोतवाली में उनका आना जाना है। मुरादाबाद पुलिस के दबिश देने पर इसी बल पर झोला छाप आरोपी फरार हो गया था। 

मोबाइल की काल डिटेल से ट्रेस किए जा रहे सहयोगियों के नंबर

मूढ़ापांडे मामले में चारों तस्कर शाने आलम, जुल्फेकार, मुत्तलीब और अजहरुद्दीन के अलावा रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के हाजीपुरा निवासी फाइनेंसर जाहिद मेंबर, टांडा के मोहल्ला पड़ाव निवासी मो. रिजवान, टांडा के आजाद नगर निवासी मो. हारुन, हाजीपुरा निवासी हाजी शरीफ, टांडा के मोहल्ला हाजीपुरा निवासी हाजी अनीस, हाजीपुरा निवासी जुनैद, मोहल्ला रांद निवासी वसीम, नज्जीपुरा निवासी गुड्डू, टांडा निवासी पप्पू का नाम आने के बाद इस मामले में अब तक पुलिस चारों तस्कर, फाइनेंसर जाहिद मेंबर और अगवा करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों की मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई। पुलिस को 12 ऐसे नाम और मिल गए हैं। जिनका सोना तस्करी गैंग से सीधा संबंध हैं।

Advertisment

यह भी पढेंः-

Rampur News: प्राथमिक विद्यालय बंद करने के फैसले का विरोध, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी आम आदमी पार्टी

Advertisment

Rampur News : कासिम तेरे मरने की अदा याद रहेगी, सात मोहर्रम को हजरत कासिम की याद में निकाला गया मेहंदी जुलूस

Rampur News: रामपुर में स्पेनिश गायिका प्रोफेसर हुइलिंग का होगा कार्यक्रम

Rampur News: हाउस और वाटर टैक्स गुना बढ़ाने के विरोध में व्यापारी गुस्साए, फिर सौंपा चेयरमैन को ज्ञापन

Advertisment

Advertisment
Advertisment